ETV Bharat / city

ज्वालाजी में स्वच्छता अभियान को लग रहा पलीता, गंदगी में जीवन जीने को मजबूर लोग - स्वच्छता अभियान

ज्वालाजी के साथ लगते सुरानी में कूड़ा निष्पादन न होने से पूरा वातावरण प्रदूषित हो रहा है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आलम ये है कि ना तो कर्मचारियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा रहा है और ना ही उन्हें मास्क व हाथों में पहनने के लिए दस्ताने दिए जा रहे हैं.

garbage problem in kangra
author img

By

Published : Sep 5, 2019, 7:20 PM IST

Updated : Sep 6, 2019, 11:04 AM IST

कांगड़ा: ज्वालाजी के साथ लगते सुरानी में इन दिनों कूड़े का निपटान सही ढंग से न होने के कारण चारों ओर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं. कूड़े के ढेर लगे होने से वातावरण प्रदूषित हो रहा है. कूड़े से उठने वाली दुर्गंध से लोगों को भारी परेशानी हो रही है.

साथ ही खुले में पड़े कूड़े को शहर में घूमने वाले पशु खा रहे हैं, जिससे उनकी मौत हो रही है. सफाई कर्मचारियों ने बताया कि न तो कोई सुरक्षा उपकरण न ही उन्होंने बताया कि जिस ठेकेदार को ये ठेका दिया गया है वो सहज होकर काम नहीं कर रहा है.

garbage problem in kangra
कचरा

सुरानी में कूड़े डंप करने के लिए बनाई गई वेस्ट यूनिट का भी इस्तेमाल नहीं हो रहा है. कूड़े को खुले में ही डंप किया जा रहा है. ग्रामीणों द्वारा इस समस्या से नगर परिषद को भी अवगत कराया गया है, लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.

garbage problem in kangra
कचरा

पर्यावरण अभियंता बृजभूषण ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके का जायजा लिया गया है. पर्यावरण विभाग भी इस बारे में अपनी चिंताएं नगर परिषद से साझा कर चुका है, लेकिन स्थिति की ज्यों की त्यों है. नगर परिषद अध्यक्ष भावना सूद ने बताया कि कोताही बरतने पर कूड़ा उठाने का ठेका लेने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

garbage problem in kangra
कचरा

बता दें कि पूरे ज्वालाजी बाजार का कूड़ा सुरानी में डंप किया जाता है. कूड़े का निपटान न होने से स्थिति विकराल हो गई है. प्रशासन की ओर से कूड़ा निष्पादन के लिए बनाये गए प्लांट पर्याप्त नहीं है. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

कांगड़ा: ज्वालाजी के साथ लगते सुरानी में इन दिनों कूड़े का निपटान सही ढंग से न होने के कारण चारों ओर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं. कूड़े के ढेर लगे होने से वातावरण प्रदूषित हो रहा है. कूड़े से उठने वाली दुर्गंध से लोगों को भारी परेशानी हो रही है.

साथ ही खुले में पड़े कूड़े को शहर में घूमने वाले पशु खा रहे हैं, जिससे उनकी मौत हो रही है. सफाई कर्मचारियों ने बताया कि न तो कोई सुरक्षा उपकरण न ही उन्होंने बताया कि जिस ठेकेदार को ये ठेका दिया गया है वो सहज होकर काम नहीं कर रहा है.

garbage problem in kangra
कचरा

सुरानी में कूड़े डंप करने के लिए बनाई गई वेस्ट यूनिट का भी इस्तेमाल नहीं हो रहा है. कूड़े को खुले में ही डंप किया जा रहा है. ग्रामीणों द्वारा इस समस्या से नगर परिषद को भी अवगत कराया गया है, लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.

garbage problem in kangra
कचरा

पर्यावरण अभियंता बृजभूषण ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके का जायजा लिया गया है. पर्यावरण विभाग भी इस बारे में अपनी चिंताएं नगर परिषद से साझा कर चुका है, लेकिन स्थिति की ज्यों की त्यों है. नगर परिषद अध्यक्ष भावना सूद ने बताया कि कोताही बरतने पर कूड़ा उठाने का ठेका लेने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

garbage problem in kangra
कचरा

बता दें कि पूरे ज्वालाजी बाजार का कूड़ा सुरानी में डंप किया जाता है. कूड़े का निपटान न होने से स्थिति विकराल हो गई है. प्रशासन की ओर से कूड़ा निष्पादन के लिए बनाये गए प्लांट पर्याप्त नहीं है. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Intro:ज्वालाजी के सुरानी में बिगड़ी सफाई व्यवस्था, सुधारने में प्रशासन विफल


चारों ओर कूड़े के ढेर लगे, वातावरण हो रहा प्रदूषित
कूड़े का सही प्रकार से निपटान न होने से स्थिति विकरालBody:
ज्वालामुखी, 5 अप्रैल (नितेश): ज्वालाजी के साथ लगते सुरानी में इन दिनों कूड़े का निपटान सही ढंग से न हो पाने के कारण चारों ओर भारी अव्यवस्था का आलम है। इस स्थानों पर चारों ओर कूड़े के ढेर लगे हैं जिसकी बदबू हर समय पूरे वातावरण को प्रदुषित करती रहती है। पूरे ज्वालाजी बाजार का कूड़ा इस स्थान पर डंप किया जाता है जिस कारण इसका सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि यहां पर सही प्रकार से उसका निपटान न होने से स्थिति कितनी विकराल है। इतना ही नहीं इस कूड़े को रखने के प्रबंध भी नहीं होने से यह बिल्कुल खुले स्थान में बिखरा रहता है। प्रशासन द्वारा जो विकल्प इसके लिए बनाये गये हैं वे पूरी तरह से नाकाफी है। इतना ही नहीं इन विकल्पों को इन दिनों कोई उपयोग भी नहीं हो पा रहा है। जिस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की प्रशासन से गुहार है कि इस बंदइतजामी के लिए जिम्मेवार अधिकारियों एवं कर्मचारियों का पता लगाकर इनके विरूद्ध कड़ी कारवाई की जाये ताकि इस स्थान को कूड़े की गंभीर स्थिति से उबारा जा सके।
यही नही जिस ठेकेदार को ये ठेका दिया गया है वह अपने कर्मचारियों के प्रति कितना सहज है इसका अंदाजा उधर कूड़ा फेंक व उठा रहे कर्मचारियों से बात कर लगाया जा सकता है। यहां न तो कर्मचारियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा रहा है और न ही यहाँ उन्हें मास्क व हाथों में पहनने के लिए दस्ताने दिए जा रहे है। हैरानी की बात ये है कि प्रसाशन भी इन सब बातों को लेकर मौन होकर बैठा है और किसी बड़ी अनहोनी का इंतज़ार कर रहा है।

खुले में पड़े कूड़े से मवेेशियों की जान को खतरा
सुरानी में खुले पड़े कूड़े पर शहर में घूमने वाले पशु मुंह मारते दिखाई देते हैं। इन पशुओं मंे गाय बैल इत्यादि भी रहते हैं जो कि कुड़े में पड़े प्लास्टिक की थैलियों एवं कई नुकसानदेह चीजों को खाते रहते हैं। इससे इनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है और इनको अपने प्राण भी गंवाने पड़ते है। कूड़े को बंदर और कुते भी इधरउधर बिखेर देते हैं जिससे चारों ओर गंदगी का आलम पसर जाता है।

निपटान का तंत्र फेल
कूड़े को रखने के लिए प्रशासन द्वारा बनायी गए वेस्ट युनिट का कोई प्रयोग सुरानी में नहीं हो रहा है। कूड़े को खुले में ही डंप कर दिया जाता है। नगर परिषद् ज्वालाजी से इस बारे में कई बार शिकायतें भी की गयी है लेकिन उनके कानों में जू तक नहीं रेंगती है। निपटान तंत्र की अधूरी व्यवस्थाओं के कारण लोगों को गंदगी के परेशानी झेलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। प्रशासन का पर्यावरण विभाग भी इस बारे में अपनी चिंताए नगर परिषद से साझा कर चुका है लेकिन नगर प्रशासन इस बारे में कोई भी कारवाही करने में कोताही बरत रहा है।

ब्यान:
‘‘मैने मौके पर जाकर स्वयं स्थिति की गंभीरता का जायजा लिया है और इस बारे में अपनी चिंताऐं नगर परिषद् से भी साझा की है लेकिन प्रशासन समस्या के प्रति गंभीर नहीं है।‘‘
बृजभूषण, पर्यावरण अभियंता

‘‘सुरानी में कूड़े निष्पादन के लिए उचित प्रबंध किये गये हैं फिर भी अव्यवस्था का मामला ध्यान में लाया गया है आज ही मौके पर जाकर खामियों को देखा जाऐगा। जिस ठेकेदार को यह काम दिया गया है अगर वह कोताही बरतता है तो उसके विरूद्ध उचित कारवाई की जायेगी।‘‘
भावना सूद, नगर परिषद् अध्यक्ष, ज्वालाजी
फोटो कैप्शन
1. ज्वालामुखी : ज्वालाजी के साथ लगते सुरानी में अव्यवस्था का आलम दिखाती तस्बीरें जहां खुले में कूड़ा फेंक कर जलाया जा रहा है वहीं आवारा पशुओं भी इस कूड़े में मुँह मारने के बाद अपने प्राण गवां रहे है। नितेशConclusion:बाइट
कर्मचारी जिनका ठेकेदार द्वारा किया जा रहा शोषण
Last Updated : Sep 6, 2019, 11:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.