कांगड़ा: ज्वालाजी के साथ लगते सुरानी में इन दिनों कूड़े का निपटान सही ढंग से न होने के कारण चारों ओर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं. कूड़े के ढेर लगे होने से वातावरण प्रदूषित हो रहा है. कूड़े से उठने वाली दुर्गंध से लोगों को भारी परेशानी हो रही है.
साथ ही खुले में पड़े कूड़े को शहर में घूमने वाले पशु खा रहे हैं, जिससे उनकी मौत हो रही है. सफाई कर्मचारियों ने बताया कि न तो कोई सुरक्षा उपकरण न ही उन्होंने बताया कि जिस ठेकेदार को ये ठेका दिया गया है वो सहज होकर काम नहीं कर रहा है.
सुरानी में कूड़े डंप करने के लिए बनाई गई वेस्ट यूनिट का भी इस्तेमाल नहीं हो रहा है. कूड़े को खुले में ही डंप किया जा रहा है. ग्रामीणों द्वारा इस समस्या से नगर परिषद को भी अवगत कराया गया है, लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.
पर्यावरण अभियंता बृजभूषण ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके का जायजा लिया गया है. पर्यावरण विभाग भी इस बारे में अपनी चिंताएं नगर परिषद से साझा कर चुका है, लेकिन स्थिति की ज्यों की त्यों है. नगर परिषद अध्यक्ष भावना सूद ने बताया कि कोताही बरतने पर कूड़ा उठाने का ठेका लेने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि पूरे ज्वालाजी बाजार का कूड़ा सुरानी में डंप किया जाता है. कूड़े का निपटान न होने से स्थिति विकराल हो गई है. प्रशासन की ओर से कूड़ा निष्पादन के लिए बनाये गए प्लांट पर्याप्त नहीं है. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.