धर्मशालाः जिला कांगड़ा में पठानकोट मंडी फोरलेन लोक बॉडी का आमरण अनशन मंगलवार को 8वें दिन में पहुंच गया. बीते आठ दिनों से लोक बॉडी के अध्यक्ष राजेश पठानिया तबियत खराब होने के बावजूद अनशन पर बैठे हुए हैं.
फोरलेन पर सरकार की ओर से स्थिति स्पष्ट नहीं किए जाने को लेकर अनशन पर बैठे लोगों में रोष और भी बढ़ने लगा है. लोगों का कहना है कि सरकार इस समय धर्मशाला में मौजूद है, लेकिन कोई भी इनकी समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा. मंगलवार को कई पंचायतों के प्रधान, पूर्व प्रधान, बीडीसी सदस्यों ने भी लोक बॉडी के संघर्ष को समर्थन दिया.
इस दौरान जिला परिषद सदस्य उदय सिंह पठानिया ने कहा की बड़ी हैरानी की बात है कि आठ दिन से लोग अनशन पर बैठे हुए हैं, लेकिन सरकार की ओर से कोई भी इनकी सुध नही ले रहा है. उन्होंने कहा कि आज हालात ऐसे हैं कि लोग अपनी जमीनों पर कुछ भी करने से गुरेज कर रहे हैं. लोगों को एक तरफ फोरलेन बनने का डर सता रहा है तो दूसरी ओर जिन लोगों की जमीने बैंक में गिरवी हैं, उन्हें बैंकों की ओर से परेशान किया जा रहा है.
उदय सिंह ने कहा कि जिन लोगों की जमीन एनएच के किनारे है, उन्हें अब बैंक भी काम के लिए लोन नही दे रहा है. जिससे लोगों की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं. उन्होंने कहा कि सरकार इस समय इनकी मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही जबकि ये लोग सरकार से सिर्फ स्थिति स्पष्ट करने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- RCEP का हिमाचल के किसान-बागवानों पर पड़ता असर, जानिए क्या कहते हैं कृषि विशेषज्ञ