पालमपुर/कांगड़ा: जिला की विकास एवं जनकल्याण कमेटी सुलह ने हलके में जन्म लेने वाली बेटियों को 5,100 रुपये की एफडीआर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार विशेष तौर पर मौजूद रहे.
कार्यक्रम की शुरुआत में संस्था की ओर से 10 बेटियों को 5,100 रुपये की एफडीआर भेंट की गई. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विकास एवं जनकल्याण कमेटी सुलह द्वारा भी बेटियों की सहायता के लिए अनोखी पहल की गई है, जिसमें सुलह हलके में जन्म लेने वाली बेटी को संस्था की ओर से 5,100 रुपये की एफडीआर दी जा रही है.
उन्होंने संस्था द्वारा इन बेटियों के पहले जन्मदिन को भी उनके घर जाकर आयोजित करने के फैसले की सराहना की और आश्वस्त किया वे भी इन बेटियों के जन्मदिन पर कार्यक्रम में शामिल होंगे.
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि लिंग अनुपात में समानता लाने और लिंग भेद को समाप्त करने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार ने कई कार्यक्रम और योजनाएं शुरू की हैं. इन योजनाओं के सफल क्रियांवयन से लिंग अनुपात में काफी सुधार भी आया है.
उन्होंने कहा कि 'असां दी मुन्नी, असां दा स्वाभिमान और अभिमान'. उन्होंने कहा कि बेटियों ने अपनी कामयाबी का लोहा समाज के हर क्षेत्र में मनवाया है. प्रदेश सरकार ने 'बेटी है अनमोल' महत्वकांशी योजना शुरू की है, जिसमें बीपीएल परिवार में जन्मी केवल दो बेटियों तक 12 हजार रुपये को एफडीआर और बाहरवीं कक्षा तक छात्रवृति उपलब्ध करवाई जा रही है.
परमार ने कहा कि सुलह हलके में इस वर्ष पांच हजार औषधीय पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है. वृक्षारोपण का कार्य वन विभाग के सहयोग से हर पंयायत में किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इससे वन आवरण क्षेत्र में वृद्धि होने के साथ पर्यावरण संतुलित भी होगा. उन्होंने लोगों से भी आह्वान किया कि समाज का प्रत्येक व्यक्ति एक-एक पौधा अवश्य रोपित करे.
ये भी पढ़ें- 'कर्मचारियों को नहीं मिल रही पगार, सरकार कह रही है प्रदेश के लिए है उदार'