पालमपुरः जिला में कोविड -19 वैक्सीन का पहला टीका सिविल हॉस्पिटल पालमपुर के सुरक्षा गार्ड विकास को लगा. विकास सिविल हॉस्पिटल में सुरक्षाकर्मी तैनात है. पहले इनका आधार कार्ड दर्ज करने के बाद रजिस्ट्रेशन के कर वैक्सीन का डोज लगाया गया.
इसके बाद लगभग 30 मिनट तक इन्हें ऑब्जरवेशन पर रखा गया, ताकि इन्हें किसी भी तरह की तकलीफ न हो. वहीं, कुल 90 लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. आने वाले दिनों में दो चरणों मे वैक्सीनेशन की जाएगी. पालमपुर में कोरोना की वैक्सीन शुक्रवार शाम पहुंच गई थी.
वहीं, कोविड-19 वैक्सीन का पहला टीका लगवाने वाले सुरक्षा गार्ड विकास का कहना है कि टीका लगवाने से उन्हें अच्छा और गर्व महसूस हो रहा है. उन्होंने कहा कि उन्हें इस दौरान किसी प्रकार कोई डर नहीं लग रहा है.
90 लोगों का टारगेट
वहीं, जानकारी देते हुए सिविल हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. विनय महाजन ने बताया कि देशभर में चल रहे वैक्सीन डोज के साथ ही इसका शुभारंभ पालमपुर में भी किया गया. इस दौरान पहले स्टॉफ को कोविड -19 वैक्सीन डोज लगाए जा रहे हैं, इसी कड़ी में आज पहले चरण में कुल 90 लोगों का टारगेट रखा गया है. जिन्हें वैक्सीन की डोज दी जाएगी.
23 व 28 जनवरी को होगी वैक्सीनेशन
उन्होंने कहा टीका लगाने के बाद इवेंट आफ्टर वैक्सिंग के दृष्टिगत मरीज को ऑब्जर्वेशन में रखा जा रहा है, ताकि उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो. वहीं, पालमपुर में अगले दो चरणों 23 व 28 जनवरी को भी वैक्सीनेशन होगी. पहले चरणों में अस्पताल के स्टॉफ को ही कवर किया गया है.