ETV Bharat / city

कांगड़ा के चामुंडा मंदिर से कांग्रेस की रोजगार संघर्ष यात्रा का आगाज, RS Bali ने भाजपा पर लगाए आरोप - himachal congress news

कांगड़ा के चामुंडा मंदिर से रोजगार संघर्ष यात्रा के प्रथम चरण (Rojgar Sangharsh Yatra in Kangra) का आगाज हुआ. इस दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने अपनी भागीदारी दर्ज की. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव आरएस बाली ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा (RS Bali Target BJP) कि भाजपा सरकार ने देश के युवाओं और जनता को बेरोजगाी और महंगाई के अलावा कुछ नहीं दिया. उन्होंने कहा कि जैसे ही हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनेगी वैसे ही कांग्रेस अपनी सभी गारंटियों को पूरा करेगी.

Rojgar Sangharsh Yatra in Kangra
कांग्रेस की रोजगार संघर्ष यात्रा
author img

By

Published : Sep 9, 2022, 6:38 PM IST

कांगड़ा: कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव आरएस बाली के नेतृत्व में शुक्रवार को जिला कांगड़ा के चामुंडा मंदिर से रोजगार संघर्ष यात्रा के प्रथम चरण का शुभारंभ किया गया. प्रदेश में बेरोजगारी को बड़ा मुद्दा बनाकर निकाली गई इस रोजगार संघर्ष यात्रा में (Rojgar Sangharsh Yatra in Kangra) भारी जन सैलाब उमड़ा, जिसमें युवाओं से लेकर, पुरुषों व भारी संख्या में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. रोजगार संघर्ष यात्रा में पूर्व राज्य सभा सांसद एवं प्रदेश अनुशासन समिति की अध्यक्ष विप्लव ठाकुर सहित कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे.

कांग्रेस के नेताओं ने रोड शो के माध्यम से प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस ने प्रदेश की जयराम सरकार को रोजगार देने के मामले में पूरी तरह से असफल करार दिया. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने देश की जनता ( RS Bali Target BJP) को महंगाई की आग में धकेल दिया है, जबकि पूंजीपतियों की जेबों को गर्म किया है. इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव आरएस बाली ने कहा कि रोजगार संघर्ष यात्रा निकालने के पीछे का मकसद एक ही है कि प्रदेश की गुंगी, बेहरी व अंधी भाजपा सरकार को कुछ नजर नहीं आ रहा है कि रोजगार के लिए बेरोजगार युवा त्रस्त हैं. युवाओं के माता-पिता परेशानी में हैं. हिमाचल का बेरोजगार युवा आज सड़कों पर निकलने के लिए मजबूर है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार हिमाचल में बनती है तो कांग्रेस पार्टी ने जो-जो गारंटियां दी है उन्हें हर हालत में पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा दी गई गारंटियों को जनता ने स्वीकार कर लिया है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से जीएस बाली के प्रयत्नों से कांग्रेस ने बेरोजगारों को रोजगार भत्ता दिया था, नौकरियां दी थी, उसी प्रकार से कांग्रेस सत्ता में आने के बाद बेरोजगार युवकों को नौकरियों के अतिरिक्त सभी लाभ प्रदान करेगी.

उन्होंने कहा कि (raghubir singh bali) भाजपा सरकार ने लाखों पदों को खाली रखा है. पांच सालों में एक पद नहीं दिया गया. आरएस बाली ने कहा कि चामुंडा मंदिर से शुरू की गई रोजगार संघर्ष यात्रा जिला कांगड़ा के विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई जिला चंबा तक जाएगी और उसके बाद वापस नगरोटा बंगवा पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि उनके लिए यह गर्व की बात है कि 2012 में उनके पिता एवं पूर्व मंत्री जीएस बाली ने पहली रोजगार संघर्ष यात्रा निकाली थी और इस यात्रा के तहत हर विधानसभा क्षेत्र में लेकर गए थे. उस दौरान लोगों ने अपना भरपूर समर्थन दिया था.

उन्होंने कहा कि आज से शुरू की गई रोजगार संघर्ष यात्रा में जिस प्रकार से जनता का भारी समर्थन मिला है उससे तय हो चुका है कि जनता अब बदलाव चाहती है और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार देखना चाहती है. उन्होंने कहा कि कुछ ही समय में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस भारी मतों से प्रदेश में सरकार बनाएगी.

ये भी पढ़ें: भारत छोड़ने पर ध्यान देने वाले राहुल गांधी जोड़ने की चिंता न करें: अनुराग ठाकुर

कांगड़ा: कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव आरएस बाली के नेतृत्व में शुक्रवार को जिला कांगड़ा के चामुंडा मंदिर से रोजगार संघर्ष यात्रा के प्रथम चरण का शुभारंभ किया गया. प्रदेश में बेरोजगारी को बड़ा मुद्दा बनाकर निकाली गई इस रोजगार संघर्ष यात्रा में (Rojgar Sangharsh Yatra in Kangra) भारी जन सैलाब उमड़ा, जिसमें युवाओं से लेकर, पुरुषों व भारी संख्या में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. रोजगार संघर्ष यात्रा में पूर्व राज्य सभा सांसद एवं प्रदेश अनुशासन समिति की अध्यक्ष विप्लव ठाकुर सहित कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे.

कांग्रेस के नेताओं ने रोड शो के माध्यम से प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस ने प्रदेश की जयराम सरकार को रोजगार देने के मामले में पूरी तरह से असफल करार दिया. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने देश की जनता ( RS Bali Target BJP) को महंगाई की आग में धकेल दिया है, जबकि पूंजीपतियों की जेबों को गर्म किया है. इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव आरएस बाली ने कहा कि रोजगार संघर्ष यात्रा निकालने के पीछे का मकसद एक ही है कि प्रदेश की गुंगी, बेहरी व अंधी भाजपा सरकार को कुछ नजर नहीं आ रहा है कि रोजगार के लिए बेरोजगार युवा त्रस्त हैं. युवाओं के माता-पिता परेशानी में हैं. हिमाचल का बेरोजगार युवा आज सड़कों पर निकलने के लिए मजबूर है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार हिमाचल में बनती है तो कांग्रेस पार्टी ने जो-जो गारंटियां दी है उन्हें हर हालत में पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा दी गई गारंटियों को जनता ने स्वीकार कर लिया है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से जीएस बाली के प्रयत्नों से कांग्रेस ने बेरोजगारों को रोजगार भत्ता दिया था, नौकरियां दी थी, उसी प्रकार से कांग्रेस सत्ता में आने के बाद बेरोजगार युवकों को नौकरियों के अतिरिक्त सभी लाभ प्रदान करेगी.

उन्होंने कहा कि (raghubir singh bali) भाजपा सरकार ने लाखों पदों को खाली रखा है. पांच सालों में एक पद नहीं दिया गया. आरएस बाली ने कहा कि चामुंडा मंदिर से शुरू की गई रोजगार संघर्ष यात्रा जिला कांगड़ा के विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई जिला चंबा तक जाएगी और उसके बाद वापस नगरोटा बंगवा पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि उनके लिए यह गर्व की बात है कि 2012 में उनके पिता एवं पूर्व मंत्री जीएस बाली ने पहली रोजगार संघर्ष यात्रा निकाली थी और इस यात्रा के तहत हर विधानसभा क्षेत्र में लेकर गए थे. उस दौरान लोगों ने अपना भरपूर समर्थन दिया था.

उन्होंने कहा कि आज से शुरू की गई रोजगार संघर्ष यात्रा में जिस प्रकार से जनता का भारी समर्थन मिला है उससे तय हो चुका है कि जनता अब बदलाव चाहती है और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार देखना चाहती है. उन्होंने कहा कि कुछ ही समय में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस भारी मतों से प्रदेश में सरकार बनाएगी.

ये भी पढ़ें: भारत छोड़ने पर ध्यान देने वाले राहुल गांधी जोड़ने की चिंता न करें: अनुराग ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.