ETV Bharat / city

घलोर में बीएसएनएल टॉवर की बैटरियां चोरी, 28 हजार का नुकसान - बीएसएनएल विभाग ज्वालामुखी

ज्वालामुखी के साथ लगते गांव घलौर में बीएसएनएल के टॉवर से कुछ शरारती तत्वों ने बैटरियां चुरा ली.बीएसएनएल विभाग को उस समय पता चला जब टॉवर में कोई तकनीकी खराबी पाई गई. इसकी व्यवस्था जांचने की लिए विभाग के कर्मचारी पहुंचे तो बैटरियां टॉवर से गायब पाई गई

BSNL tower stolen Jwalamukhi
बीएसएनएल का टॉवर चोरी
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 11:52 PM IST

ज्वालामुखी: जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी के साथ लगते गांव घलौर में बीएसएनएल टॉवर से कुछ शरारती तत्वों ने बैटरियां चुरा ली. चोरी हुई बैटरीयों की कीमत लगभग 28 हजार बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार बीएसएनएल विभाग ने घलौर में एक बीएसएनएल का टॉवर लगाया है. इसकी देखरेख के लिए तैनात नहीं था. मौके का फायदा उठाते हुए चोरों ने टॉवर के वेकर में लगी 9 बैटरियों को उड़ा लिया.

चोरी की घटना का बीएसएनएल विभाग को उस समय पता चला जब टॉवर में कोई तकनीकी खराबी पाई गई. इसकी व्यवस्था जांचने की लिए विभाग के कर्मचारी पहुंचे तो बैटरियां टॉवर से गायब पाई गई जिसकी सूचना उन्होंने विभाग के अधिकारियो को दी.

बता दें कि बीएसएनएल के अधिकारियों ने बैटरियों के चोरी होने की शिकायत थाना ज्वालामुखी में दर्ज करवा दी है. वहीं, पुलिस ने शिकायत आने के वाद मामले की छानबीन शुरू कर दी है. डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज ने मामले की पुष्टि की है.

ज्वालामुखी: जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी के साथ लगते गांव घलौर में बीएसएनएल टॉवर से कुछ शरारती तत्वों ने बैटरियां चुरा ली. चोरी हुई बैटरीयों की कीमत लगभग 28 हजार बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार बीएसएनएल विभाग ने घलौर में एक बीएसएनएल का टॉवर लगाया है. इसकी देखरेख के लिए तैनात नहीं था. मौके का फायदा उठाते हुए चोरों ने टॉवर के वेकर में लगी 9 बैटरियों को उड़ा लिया.

चोरी की घटना का बीएसएनएल विभाग को उस समय पता चला जब टॉवर में कोई तकनीकी खराबी पाई गई. इसकी व्यवस्था जांचने की लिए विभाग के कर्मचारी पहुंचे तो बैटरियां टॉवर से गायब पाई गई जिसकी सूचना उन्होंने विभाग के अधिकारियो को दी.

बता दें कि बीएसएनएल के अधिकारियों ने बैटरियों के चोरी होने की शिकायत थाना ज्वालामुखी में दर्ज करवा दी है. वहीं, पुलिस ने शिकायत आने के वाद मामले की छानबीन शुरू कर दी है. डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज ने मामले की पुष्टि की है.

Intro:Body:घलोर में वी.एस.एन.एल. टावर के वेकर से वेटरिया चोरी, 28 हजार का नुकसान

शरारती तत्वों ने दिया वारदात को अंजाम, चौकीदार के न होने का उठाया फायदा
ज्वालामुखी, 24 दिसम्बर (नितेश): ज्वालामुखी के साथ लगते गाम घलौर में वी एस एन एल के टावर से कुछ शरारती तत्वों ने वेटरिया चुरा ली। चोरी हुई वेटरीयों की क़ीमत 28हजार के लगभग बताई जा रही है। इस मामले को लेकर बीएसएनएल के आला अधिकारियो ने वेटरीयों के चोरी होने की शिकायत थाना ज्वालामुखी में दर्ज करबा दी है वही पुलिस ने शिकायत आने के वाद मामले की छानविन शुरू कर दी है | डी एस पी ज्वालामुखी तिलक राज ने मामले की पुस्टि की है।
जानकारी के अनुसार बीएसएनएल विभाग द्वारा घलौर में एक बीएसएनएल का टाबर स्थापित किया गया है, जिसकी देख रेख को लेकर विभाग द्वारा यहां पर कोई भी चौकीदार या कर्मचारी तैनात नहीं किया गया है। बताया जा रहा है की कुछ शरारती तत्वों ने टावर में चोरी करने का प्रयास किया व इस दौरान अज्ञात चोर टावर के वेकर में लगी 9 वेटरीयों को लेकर रफ़ुचकर हो गए। चोरी की घटना का बीएसएनएल विभाग को उस समय पता चला ज़ब टाबर में कोई तकनीकी खराबी पाई गई ज़ब इसकी व्यवस्था जांचने की लिए विभाग के कर्मचारी यहां पहुँचे तो वेटरीया टावर से गायव पाई गई जिसकी सुचना उन्होंने तुरंत विभाग के आला अधिकारियो को दी व मामले की शिकायत स्थानीय थाना में दर्ज करवाई गई । बीएसएनएल विभाग के sdo रमेश ने बताया की चोरी हुई वेटरियो की क़ीमत 28हजार 285 के लगभग है। बहरहाल पुलिस मामले को लेकर छानविन कर रही है। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.