देहरा/कांगड़ाः बॉलीवुड अभिनेता व पूर्व सांसद गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने मंगलवार को प्राचीन सिद्ध पीठ श्री बगलामुखी के दरबार में पहुंची. मंदिर के पुजारियों ने उन्हें माता के दर्शन करवाए. माता श्री बगलामुखी मंदिर में सुनीता गोविंदा आहूजा ने अपनी परिवार की मंगल कामना सुख शांति और उन्नति के लिए माथा टेका.
सुनीता गोविंदा आहूजा ने बताया कि मंदिर में आकर के बहुत ही सुकून मिला है. उनके पति इस मंदिर में माथा टेक चुके हैं. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन खुलने के बाद उन्हें माता के दर्शन करने का मौका मिला. मां बगलामुखी माता रानी हम सब परिवार वालों की रक्षा करती हैं और अंग संग रहती है. उन्होंने मंदिर की व्यवस्थाओं की भी प्रशंसा की और कहा की यहां की व्यवस्था बहुत बेहतर है.
इसके लिए बगलामुखी मंदिर के महंत रजत गिरी का धन्यवाद किया. मंदिर में दर्शन करने के बाद सुनीता आहूजा को महंतनी माता राज कुमारी ने मां बगलामुखी देवी की चुनरी और मां का स्वरूप भेंट किया. बगलामुखी मंदिर में दर्शन करने के बाद वह सीधे कांगड़ा के लिए रवाना हो गई. सुनिता अहुजा दर्शनों के बाद सीधे कांगड़ा के लिए रवाना हो गईं.
बता दें कि इससे पहले सुनिता अहुजा ने ऊना में मां चिंतपूर्णी मंदिर में भी पूजा अर्चना कर अपने परिवार के सभी सदस्यों के लिए स्वास्थ्य और शुभकामनाओं मांगी. सुनीत अहुजा ने कहा कि वे पिछले 57 दिनों में भारत के अनेक मंदिरों में माथा टेक चुकी हैं.
ये भी पढे़ं- अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा चिंतपूर्णी पहुंची, मां के चरणों में नवाया शीश
ये भी पढे़ं- अब हिमाचल की बेटी ने केरल को भेजा प्यार, सुरीली आवाज में गाया मलयाली गाना