कांगड़ा: हिमाचल और पठानकोट सीमा पर कांगड़ा जिले के डमटाल इलाके में सेना का वाहन (Army truck accident in Kangra) दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में सेना के तीन जवान घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने की वजह से गाड़ी चक्की पुल से (accident in chakki bridge) नीचे खड्ड में जा गिरी.
घटना स्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक हादसे में घायल तीनों जवानों को उपचार के लिए 167 सेना अस्पताल पठानकोट (167 Army Hospital Pathankot) में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद सेना और स्थानीय पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है.
थाना डमटाल के प्रभारी हरीश गुलेरिया ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि सेना का वाहन मीरथल से पठानकोट जा रहा था, ट्रक का ब्रेक फेल होने से वाहन चालक के नियंत्रण से वाहन बाहर हो गया और चक्की खड्ड में गिर गया. हादसे में तीन सैनिक घायल हुए हैं, जिनको इलाज के लिए सेना के अस्पताल 167 में भर्ती करवा दिया गया है, फिलहाल सेना और पुलिस ने घटना वाले स्थल पर आम लोगों के जाने पर पाबंदी लगा दी है.
ये भी पढ़ें : HRTC bus accident: रोहड़ू से रिकांगपिओ जा रही एचआरटीसी बस खाई में गिरी, यात्री सुरक्षित
ये भी पढ़ें : नाहन पुलिस की SIU टीम ने नाके के दौरान 3 किलो चरस की बरामद, 2 लोग गिरफ्तार