ETV Bharat / city

कांगड़ा में बागवानी विकास मिशन की बैठक, 10 करोड़ 27 लाख की कार्ययोजना तैयार - अतिरिक्त निदेशक डॉ. डीआर वर्मा कांगड़ा

जिला में बुधवार को बागवानी विभाग के सभागार में एकीकृत बागवानी विकास मिशन की बैठक का आयोजन किया गया. इसमें एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत 10 करोड़ 27 लाख की कार्ययोजना तैयार की गई है, ताकि जिला में बागवानी को बढ़ावा दिया जा सके.

ADC Rahul Kumar held meeting regarding Horticulture Development Mission
फोटो.
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 8:00 PM IST

धर्मशाला : कांगड़ा जिला में एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत 10 करोड़ 27 लाख की कार्ययोजना तैयार की गई है, ताकि जिला में बागवानी को बढ़ावा दिया जा सके. इसके अलावा बागबानों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ किया जा सके. यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने बुधवार को बागवानी विभाग के सभागार में एकीकृत बागवानी विकास मिशन की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी.

बागवानी विकास मिशन

उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला में बागवानी की असीम संभावनाएं हैं. खेतीबाड़ी से हटकर किसानों को बागवानी के साथ जोड़ने के लिए एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत सरकार की ओर से तकनीकी मदद और उपकरणों की खरीद के लिए उपदान भी प्रदान किया जा रहा है.

किसानों को बेहतर किस्म की पौध करवाए जा रहें उपलब्ध

उन्होंने कहा कि खुंब उत्पादन, पुष्प उत्पादन और फल उत्पादन के क्षेत्र में कई किसान बेहतर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बागवानी विभाग की ओर से बेहतर किस्म की पौध किसानों को उपलब्ध करवाने पर जोर दिया जा रहा है. अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि किसानों को पॉवर ट्रिलर भी उपदान पर दिए जा रहे हैं.

ढंग से बागवानी को बढ़ावा

इसके साथ ही सिंचाई के लिए भी बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने का एकीकृत बागवानी विकास मिशन में प्रावधान किया गया है. अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि वैज्ञानिक ढंग से बागवानी को बढ़ावा दिया जा रहा है. इस के लिए किसानों को विभाग की तरफ नियमित तौर पर प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.

लोगों तक पहुंचाई जाए जानकारी

इसके साथ ही किसानों के लिए अन्य राज्यों के लिए बजट का प्रावधान भी रखा गया है. अतिरिक्त उपायुक्त ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि एकीकृत बागावानी विकास मिशन के तहत चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों एवं स्कीमों के बारे में लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए कारगर कदम उठाए जाएं. इसमें पंचायत प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान लाभांवित हो सकें.

इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक डॉ. डीआर वर्मा ने कांगड़ा जिला में फल उत्पादन को लेकर उठाए जा रहे कदमों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई. इससे पहले उपनिदेशक केएस नेगी ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए विभाग की कार्य योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई. इस अवसर पर बागवानी विशेषज्ञ डॉ. संजय गुप्ता ने एकीकृत बागवानी विकास मिशन को लेकर एक प्रेंजेंटेशन भी प्रस्तुत की.

ये भी पढ़ेंः सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना शर्मनाक और दुखद: डॉ. राकेश शर्मा बबली

धर्मशाला : कांगड़ा जिला में एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत 10 करोड़ 27 लाख की कार्ययोजना तैयार की गई है, ताकि जिला में बागवानी को बढ़ावा दिया जा सके. इसके अलावा बागबानों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ किया जा सके. यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने बुधवार को बागवानी विभाग के सभागार में एकीकृत बागवानी विकास मिशन की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी.

बागवानी विकास मिशन

उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला में बागवानी की असीम संभावनाएं हैं. खेतीबाड़ी से हटकर किसानों को बागवानी के साथ जोड़ने के लिए एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत सरकार की ओर से तकनीकी मदद और उपकरणों की खरीद के लिए उपदान भी प्रदान किया जा रहा है.

किसानों को बेहतर किस्म की पौध करवाए जा रहें उपलब्ध

उन्होंने कहा कि खुंब उत्पादन, पुष्प उत्पादन और फल उत्पादन के क्षेत्र में कई किसान बेहतर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बागवानी विभाग की ओर से बेहतर किस्म की पौध किसानों को उपलब्ध करवाने पर जोर दिया जा रहा है. अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि किसानों को पॉवर ट्रिलर भी उपदान पर दिए जा रहे हैं.

ढंग से बागवानी को बढ़ावा

इसके साथ ही सिंचाई के लिए भी बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने का एकीकृत बागवानी विकास मिशन में प्रावधान किया गया है. अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि वैज्ञानिक ढंग से बागवानी को बढ़ावा दिया जा रहा है. इस के लिए किसानों को विभाग की तरफ नियमित तौर पर प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.

लोगों तक पहुंचाई जाए जानकारी

इसके साथ ही किसानों के लिए अन्य राज्यों के लिए बजट का प्रावधान भी रखा गया है. अतिरिक्त उपायुक्त ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि एकीकृत बागावानी विकास मिशन के तहत चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों एवं स्कीमों के बारे में लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए कारगर कदम उठाए जाएं. इसमें पंचायत प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान लाभांवित हो सकें.

इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक डॉ. डीआर वर्मा ने कांगड़ा जिला में फल उत्पादन को लेकर उठाए जा रहे कदमों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई. इससे पहले उपनिदेशक केएस नेगी ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए विभाग की कार्य योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई. इस अवसर पर बागवानी विशेषज्ञ डॉ. संजय गुप्ता ने एकीकृत बागवानी विकास मिशन को लेकर एक प्रेंजेंटेशन भी प्रस्तुत की.

ये भी पढ़ेंः सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना शर्मनाक और दुखद: डॉ. राकेश शर्मा बबली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.