देहरा: एबीवीपी देहरा इकाई ने सोमवार को केंद्रीय विश्वविद्यालय की देहरा में स्थापना को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार के प्रति रोष प्रकट किया है. एबीवीपी ने हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थायी परिसर निर्माण की मांग की है.
एबीवीपी केंद्रीय विश्वविद्यालय देहरा इकाई की छात्रा प्रमुख शबनम और सेवार्थ विद्यार्थी के प्रांत संयोजक बलवीर सिंह ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थाई निर्माण और मूलभूत सुविधाओं पर केंद्र और प्रदेश सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय के नाम पर राजनीति की जा रही है जिसके कारण छात्रों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
एबीवीपी देहरा इकाई अपनी मांगों को लेकर 20 अक्टूबर से 10 नवंबर तक आंदोलन करेगा जिसको लेकर पूरी रूप रेखा तैयार की गई है. एबीवीपी के छात्रों ने कहा कि 20 अक्टूबर को समन्वय को ज्ञापन सौंपा जाएगा. 22 से 28 अक्टूबर के बीच में पर्चा वितरण एवं जनप्रतिनिधियों और गैर सरकारी संगठन समर्थन के लिए संपर्क किया जाएगा. 30 अक्टूबर को सांसद और विधायकों के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
एबीवीपी देहरा इकाई 2 से 10 नवंबर तक के बीच केंद्रीय विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए समर्थन जुटाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाएगा. 5 नवंबर को काली पट्टी बांधकर मूक प्रदर्शन किया जाए और 10 नवंबर को धरना प्रदर्शन किया जाएगा. छात्रों ने कहा कि राजनीतिक फायदे के लिए सरकार को छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए. छात्रों ने कहा कि वह भविष्य में पीएमओ कार्यालय से भी पत्राचार करने के बारे में रणनीति बनाएंगे.
ये भी पढ़ें: भारतीय सेना में अफसर बनेंगे मंडी के अंगद सिंह, ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई के लिए चयन