पालमपुरः जिला के बंदला निवासी भेड़पालक के मैदानी इलाकों से पहाड़ों में लौटते समय उपमंडल धीरा के गांव क्यारवां में 60 भेड़-बकरियों चोरी हो गईं. शनिवार की रात हुई चोरी की शिकायत पीड़ित डागु राम ने पुलिस चौकी धीरा में दर्ज करवाई है. हालांकि, पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
चोरों ने उठाया मौके का फायदा
पीड़ित डागुराम ने बताया कि शुक्रवार रात लगभग 2 बजे तक वह अपने रेवड़, भेड़ बकरियों की सुरक्षा कर रहा था. इसके बाद अचानक उनकी आंख लग गई. इसका फायदा उठाते हुए अज्ञात चोर उनकी 60 भेड़-बकरियां चुरा कर ले गए. इसकी जानकारी उन्हें सुबह उठने पर लगी. भेड़ पालक ने रुआंसे गले से अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि दो साल की कमाई चोर चंद मिनटों में उड़ा ले गए है.
चोरों को पकड़ने की मांग
उन्होंने सरकार और पुलिस प्रशासन से अज्ञात चोरों को शीघ्र पकड़कर नुकसान की भरपाई करने की मांग की है. वहीं, वूल फेडरेशन के चेयरमैन त्रिलोक कपूर से बताया कि चोरी की सूचना उन्हें भेड़पालक से मिली है. इसके बाद उन्होंने एसपी कांगड़ा और डीएसपी पालमपुर से मामले को शीघ्र सुलझाने व चोरों को पकड़ने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि भेड़पालकों के साथ हो रही, ऐसी घटनाएं बेहद शर्मनाक है. मामले में दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें- 'कोरोना काल में हुआ करोड़ों का घोटाला