धर्मशालाः हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित जमा दो के परीक्षा परिणाम घोषित किया जा चुका है. इस साल 12वीं की परीक्षा में कुल 76.07 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने सफलता पाई है. वहीं, शीर्ष सूची में 2 विषयों कंप्यूटर साइंस और फिजिकल एजुकेशन में 42 स्टूडेंट्स ने 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं, जबकि पिछले साल ऐसे स्टूडेंट्स की संख्या मात्र 5 ही रही थी.
पिछले साल मेरिट में कंप्यूटर साइंस के जिस स्टूडेंट ने दसवां स्थान हासिल किया था, उसके अधिकतम अंक 91 थे, जबकि इस साल 100 अंक हैं. वहीं, फिजिकल एजुकेशन में जिस स्टूडेंट ने मेरिट में दसवां स्थान पाया था उसके अधिकतम अंक 86 थे, जबकि इस साल 100 अंक हैं.
शिक्षा बोर्ड प्रशासन के अनुसार पिछले साल मेरिट में 100 अंक हासिल करने वाले कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट की संख्या 3 थी, जबकि इस बार अपनाए गए फॉर्मूले के तहत 100 अंक हासिल करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या बढ़कर 30 हो गई है.
इसी तरह फिजिकल एजुकेशन विषय में पिछले साल शीर्ष सूची में रहने वाले स्टूडेंट्स के इस विषय में 100 अंक लेने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 2 थी, जबकि इस साल 100 अंक लेने वाले स्टूडेंट्स 12 हो गए हैं.
सरकारी स्कूलों का बढ़ा मेरिट में स्थान
जमा दो के घोषित परीक्षा परिणाम की मेरिट में सरकारी स्कूलों का स्थान बढ़ा है. दसवीं के घोषित परिणाम में जहां मात्र 4 ही सरकारी स्कूल मेरिट में जगह बना पाए थे, वहीं जमा दो के घोषित परिणाम की मेरिट में 46 स्थानों पर सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट्स ने कब्जा जमाया है.
तीनों मेरिट में किस जिला के कितने स्टूडेंट्स
जमा दो की ऑर्ट्स की मेरिट में जिला शिमला व मंडी के 6-6, सिरमौर के 4, सोलन, चंबा व कुल्लू के 1-1, बिलासपुर के 3, कांगड़ा व ऊना के 2-2, कॉमर्स में शिमला व मंडी के 2-2, सिरमौर, सोलन व हमीरपुर के 3-3, कांगड़ा के 5, ऊना के 4, चंबा के 1 विद्यार्थी है.
वहीं, साइंस की मेरिट में सिरमौर व सोलन 1-1, बिलासपुर व मंडी के 2-2, ऊना व कुल्लू के 3-3, कांगड़ा 14, हमीरपुर के 8 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है. 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम स्टूडेंट्स स्कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- HPBOSE 12th Result 2020: हिमाचल बोर्ड ने जारी किया 12वीं का परीक्षा परिणाम
ये भी पढ़ें- डॉ. मोनिका दे रहीं लोगों को इम्यूनिटी बूस्ट करने की सलाह, कोरोना से बचाव में हो सकती है फायदेमंद