पालमपुरः गोवा से विशेष रेल गाड़ी के माध्यम से प्रदेश पहुंचे लोगों को एचआरटीसी की बसों के माध्यम से जिला कांगड़ा के राधा स्वामी सत्संग परौर पहुंचाया गया. जिला ऊना से परौर तक 15 एचआरटीसी की बसों के माध्यम से 313 लोगों को लाया गया.
स्वास्थ्य विभाग ने सभी लोगों की जांच करने के उपरांत लोगों को होम क्वारंटाइन में रहने के लिए सम्बंधित उपमंडल के लिए रवाना कर दिया है. वहीं, एसडीएम पालमपुर, धर्मेश रामोत्रा ने बताया कि यहां आने वाले सभी लोगों की जांच स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों ने की गई है.
उन्होंने कहा कि जो लोग सिमटोमैटिक आए हैं, उन्हें आगामी जांच के लिए धर्मशाला भेजा गया हैं. उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार यहां आने वाले सभी लोगों के लिए भोजन, चाय-पानी इत्यादि का पूरा इंतजाम किया गया है. सभी 15 बसों को सेनिटाइज करने के उपरांत लोगों को घरों के लिए भेजा गया हैं. उन्होंने बाहर से आए लोगों से आग्रह किया कि सभी अपने घरों में होम क्वारंटाइन रहे और सरकारी आदेशों की अनुपालना करें.
गोवा से आए पालमपुर निवासी गगन सिंह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का प्रदेश पहुंचाने के लिए आभार प्रकट किया,वहीं टिपरी नूरपुर की रहने वाली पिंकी का कहना है कि प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रयासों से हम परिवार सहित यहां पहुंच सके हैं.
सुधेड़ कि रहने वाली लक्ष्मी राणा ने कहा कि सभी लोग अपने घरों तक पहुंचे हैं जो लॉकडाउन के कारण पिछले काफी समय से गोवा में फंसे थे. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सभी को लाने के लिए जो प्रयास किए हैं, उसके लिए हम आभारी हैं. बैजनाथ के संदीप, धर्मशाला के अविनाश दीवान, बगली के संजय, ज्वाली के अजित पॉल और शाहपुर के राकेश कुमार सहित सभी ने सरकार का आभार जताया. जिला और पालमपुर प्रशासन ने बस सुविधा और परौर में सभी के लिए खाने, चाय-पान के इंतजामों की भी सराहना की .