चंबाः जिले के भरमौर उपमंड़ल की होली घाटी में स्थित त्रिवेणी घाट पर पहाड़ दरकने से एक चट्टान कुटिया पर आ गिरी. जिस कारण कुटिया के भीतर मौजूद युवक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान राकेश कुमार पुत्र
तुलसी निवासी बरकोट सरकाघाट जिला मंड़ी के तौर पर हुई है.
बहरहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर भरमौर अस्पताल पहुंचा दिया है. साथ ही मृतक के परिजनों को भी इस सूचित कर दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार होली के त्रिवेणी घाट में पहाड़ के दरकने के कारण मलबा और भारी भरकम चट्टानें एक कुटिया पर आ गिरीं. पहाड़ी दरकने के दौरान एक युवक भीतर मौजूद था. मलबे में दबने से युवक की मौत हो गई.
इस दौरान कुटिया के बरामदे में मौजूद साधु बाल-बाल बच गए. जिन्होंने त्रिवेणी घाट से होली पहुंच कर घटना की सूचना दी. साथ ही पुलिस को भी सूचित किया.
लिहाजा सूचना मिलते ही पुलिस समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, साथ ही स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने रेस्कयू आरंभ किया.लिहाजा कड़ी मशक्कत के बाद शव को मलबे से बाहर निकाला. इस दौरान मलबे से बरामद सामान में मौजूद दस्तावेजों से मृतक की पहचान हो पाई.
पुलिस थाना प्रभारी भरमौर नितिन चौहान ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस चौकी होली से सूचना मिलने के उपरांत मौके का दौरा किया है. वहीं, मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी है. उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम हेतू भरमौर अस्पताल पहुंचा दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ेः वन विभाग का अनसेफ भवन दे रहा हादसों को न्योता, स्थानीय लोगों ने उठाई ये मांग