चंबा: थाना भरमौर में एक व्यक्ति को बुलाकर बाहरी लोगों द्वारा मारपीट करने के मामले में शनिवार को पुलिस अधीक्षक ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में एक मुख्य आरक्षी और एक आरक्षी शामिल है. निलंबित दोनों पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन चंबा भेज दिया गया है. जबकि होमगार्ड के जवान को उसकी वाहिनी में वापिस मुख्यालय भेजने की अनुशंसा होमगार्ड कमांडेंट से की गई है. साथ ही दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के भी आदेश दे दिए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक से तीन अगस्त को शिकायतकर्ता सुरेंद्र कुमार निवासी भरमौर ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि चौरासी परिसर भरमौर में घटित हुए किसी घटनाक्रम में उसे शिकायतकर्ताओं द्वार प्रतिवादी के तौर पर थाना भरमौर में बुलाया गया और पुलिस के सामने पीटा गया. इस दौरान थाने के कुछ पुलिस कर्मचारियों ने भी उनका साथ दिया और उसके साथ पारपीट की.
शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक चंबा ने इस घटनाक्रम की प्राथमिक जांच उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय चंबा अजय कुमार को सौंपी थी. चार अगस्त डीएसपी हेडक्वार्टर अजय कुमार भरमौर पहुंच कर सभी तथ्यों पर प्राथमिक जांच की है और जांच मे यह पाया गया है कि शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस पर कर्मचारियों पर लगाए गए आरोप सही हैं. उक्त दोनों पुलिस कर्मियों को इस विभागीय लापरवाही के लिए बाद निलंबित करते उन्हे थाना भरमौर से पुलिस लाइन चंबा भेजा गया है. साथ ही होमगार्ड जवान को भी उसकी वाहिनी में वापस भेजने की अनुशंसा कमांडेंट होमगार्ड चंबा से की जा रही है.