चंबा: प्रदेश के अलग-अलग जिलों में इन दिनों छिंज मेलों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र के कंदला में गुरुवार को एक दिवसीय छिंज मेले का आयोजन किया गया.
बता दें कि कंदला में लखदाता छिंज मेला एक दिन का होता है. काफी दूर-दूर से लोग इस मेले को देखने के लिए पहुंचते हैं. कंदला छिंज मेले में प्रदेश सहित पंजाब हरियाणा मध्यप्रदेश और जम्मू कश्मीर से आए पहलवानों ने अपनी कुश्ती का प्रदर्शन किया. कुश्ती प्रतियोगिता में चंबा और जम्मू-कश्मीर से आए पहलवान फाइनल तक पहुंचे, जिसमें चंबा के रमेश कुमार ने जम्मू-कश्मीर के सोनू को हराते हुए पहला स्थान और 51 हजार की राशि अपने नाम की.
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष डीएस ठाकुर ने छिंज मेला में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. इससे पहले तरीके से मेले की शुरुआत की गई और फिर मेले का शुभारंभ किया गया.