चंबा: जिले के जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में रविवार को आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विधायक जियालाल कपूर ने प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के तौर पर करने की बात कही. उन्होंने कहा कि यहां की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के चलते कम समय अवधि है लिहाजा विकास कार्यों को तीव्र गति से गुणात्मक ढंग से अंजाम दें.
विधायक ने कहा कि भरमौर विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार करेंगे. वहीं, सोमवार को मुख्यालय में 10 बेड वाले आयुर्वेदिक अस्पताल की आधारशिला भी रखेंगे.
बैठक में विधायक जियालाल कपूर ने अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए कहा कि सोमवार को परियोजना सलाहकार समिति की आयोजित होने वाली बैठक में लोकहित वह जन कल्याण से जुड़े हुए मुद्दों के बारे में कड़े फैसले लिए जाएंगे और विकास कार्यों के प्रति कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा.