ETV Bharat / city

भूस्खलन में दफन JCB ऑपरेटर का सातवें दिन भी नहीं लगा सुराग, सर्च ऑपरेशन जारी - भूस्खलन

बीते मंगलवार की रात मंगला के पास भूस्खलन की वजह से हुआ था हादसा. लोक निर्माण विभाग व एनडीआरएफ के जवान चला रहे रहे सर्च अभियान. जिला प्रशासन बचाव कार्य की कर रहा निगरानी.

जेसीबी ऑपरेटर की तलाश में जुटी टीम.
author img

By

Published : May 20, 2019, 10:45 PM IST

चंबा: जोत मार्ग पर मंगला के समीप पहाड़ी दरकने से हुए भूस्खलन की चपेट में आकर मलबे में जिंदा दफन जेसीबी ऑपरेटर की तलाश सोमवार को भी जारी रही. इस बचाव कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के लिए एनडीआरएफ भटिंडा यूनिट के जवानों व जिला आपदा प्रबंधन द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है. घटनास्थल पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी पांच पोकलेन, दो डोजर, चार जेसीबी व सात टिप्पर के जरिए मलबे में दबे ऑपेरटर की तलाश में जुटे दिखे. मगर देर शाम तक कोई पता नहीं लग पाया.

ये भी पढ़ें: प्रदेशभर में 3 स्तरीय सुरक्षा घेरों में कैद ईवीएम, स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर दिन-रात पहरा दे रहे जवान

बता दें कि बीते मंगलवार की रात मंगला के पास भूस्खलन की जद में आकर जेसीबी मशीन ऑपरेटर रवि कुमार मलबे में जिंदा दफन हो गया था. जिसके बाद से लोक निर्माण विभाग व एनडीआरएफ जवानों की मौजूदगी में पिछले छह दिनों से रवि कुमार की तलाश को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान रवि के परिजनों ने तांत्रिक विधि व देवी देवताओं के गुरों के जरिए भी रवि कुमार की तलाश की हरसंभव कोशिश की. लेकिन फिर भी रवि का कोई बता नहीं चल सका.

ये भी पढ़ें: चुनाव में इस बार रहा महिलाओं का दबदबा, 2014 के मुकाबले इतना प्रतिशत ज्यादा हुई वोटिंग

उधर, डीसी चंबा हरिकेश मीणा ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी घटनास्थल पर बचाव कार्य की निगरानी की जा रही है. उन्होंने कहा कि बचाव कार्य को तेजी और दक्षता से पूरा किया जा रहा है. कहा कि एनडीआरएफ द्वारा मेटल डिटेक्टर टेस्ट और लाइफ डिटेक्टर का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.

चंबा: जोत मार्ग पर मंगला के समीप पहाड़ी दरकने से हुए भूस्खलन की चपेट में आकर मलबे में जिंदा दफन जेसीबी ऑपरेटर की तलाश सोमवार को भी जारी रही. इस बचाव कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के लिए एनडीआरएफ भटिंडा यूनिट के जवानों व जिला आपदा प्रबंधन द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है. घटनास्थल पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी पांच पोकलेन, दो डोजर, चार जेसीबी व सात टिप्पर के जरिए मलबे में दबे ऑपेरटर की तलाश में जुटे दिखे. मगर देर शाम तक कोई पता नहीं लग पाया.

ये भी पढ़ें: प्रदेशभर में 3 स्तरीय सुरक्षा घेरों में कैद ईवीएम, स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर दिन-रात पहरा दे रहे जवान

बता दें कि बीते मंगलवार की रात मंगला के पास भूस्खलन की जद में आकर जेसीबी मशीन ऑपरेटर रवि कुमार मलबे में जिंदा दफन हो गया था. जिसके बाद से लोक निर्माण विभाग व एनडीआरएफ जवानों की मौजूदगी में पिछले छह दिनों से रवि कुमार की तलाश को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान रवि के परिजनों ने तांत्रिक विधि व देवी देवताओं के गुरों के जरिए भी रवि कुमार की तलाश की हरसंभव कोशिश की. लेकिन फिर भी रवि का कोई बता नहीं चल सका.

ये भी पढ़ें: चुनाव में इस बार रहा महिलाओं का दबदबा, 2014 के मुकाबले इतना प्रतिशत ज्यादा हुई वोटिंग

उधर, डीसी चंबा हरिकेश मीणा ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी घटनास्थल पर बचाव कार्य की निगरानी की जा रही है. उन्होंने कहा कि बचाव कार्य को तेजी और दक्षता से पूरा किया जा रहा है. कहा कि एनडीआरएफ द्वारा मेटल डिटेक्टर टेस्ट और लाइफ डिटेक्टर का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.


---------- Forwarded message ---------
From: ajay sharma <ajay76597@gmail.com>
Date: Mon, May 20, 2019, 6:59 PM
Subject: -भू-स्खलन में दफन आप्रेटर का अभी तक नहीं लगा सुराग, सर्च आप्रेशन जारी ajay chamba photo
To: rajneeshkumar <rajneeshkumar@etvbharat.com>


अजय शर्मा, चंबा
जोत मार्ग पर मंगला के समीप पहाडी दरकने से भूस्ख्लन की चपेट में आकर
मलबे में जिंदा दफन रवि कुमार की तलाश सोमवार को भी जारी रही। इस बचाव
कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के लिए एनडीआरएफ भटिंडा यूनिट के जवानों व
जिला आपदा प्रबंधन द्धारा दृढता से कार्य किया जा रहा है। सोमवार को भी
घटनास्थल पर लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता चंद्र मोहन व मीत शर्मा
के अलावा दो कनिष्ठ अभियंता पांच पोकलेन, दो डोजर, चार जेसीबी व सात
टिप्पर के जरिए मलबे में दबे रवि कुमार की तलाश में जुटे दिखे। मगर देर
शाम तक रवि कुमार का कोई पता नहीं चल पाया था।
             बता दें कि मंगलवार देर रात मंगला के पास भूस्ख्लन की जद
में आकर पोकलेन मशीन आप्रेटर रवि कुमार मलबे में जिंदा दफन हो गया था।
जिसके बाद से लोक निर्माण विभाग व एनडीआरएफ जवानों की मौजूदगी में पिछले
छह दिनों से रवि कुमार की तलाश को लेकर अभियान छेडे हुए है। इस दौरान रवि
के परिजनों ने तांत्रिक विधि व देवी देवताओं के गुरों के जरिए भी रवि
कुमार की तलाश की हरसंभव कोशिश की। छह बीत जाने के बाद भी रवि कुमार को
तलाशने के तमाम प्रयास असफल रहे हैं।
उधर, डीसी चंबा हरिकेश मीणा ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों द्धारा भी
घटनास्थल पर बचाव कार्य की निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि बचाव
कार्य को तेजी और दक्षता से पूरा किया जा रहा है। कहा कि एनडीआरएफ द्वारा
मेटल डिटेक्टर टेस्ट और लाईफ डिटेक्टर टेस्ट का भी प्रयोग किया जा रहा
है। घटनास्थल पर सोमवार को भी बचाव कार्य जारी रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.