चंबाः प्रदेश सरकार की ओर से एक बार फिर हिम केयर योजना के तहत लोगों के स्वास्थ्य कार्ड बनवाने की प्रक्रिया शुरू की गई है. योजना के तहत 1 जनवरी 2020 से 31 मार्च 2020 तक लोगों के स्वास्थ्य कार्ड बनाए जाएंगे. इससे पहले दिसंबर महीने तक ही इस योजना के तहत कार्ड बनाए गए थे.
जिला चंबा में हिम केयर योजना के तहत करीब 13,378 कार्ड बनाए गए हैं और जिनमें से 5,971 लोगों को इस योजना का लाभ मिल चुका है. अब तक हिम केयर योजना के तहत चंबा जिला में 30 लाख रुपये से भी ज्यादा राशि व्यय करके लोगों को लाभन्वित किया जा चुका है.
इस योजना के तहत आने वाले समय में और भी पात्र लोगों के कार्ड बनाये जाएंगे ताकि योजना का लाभ आम लोगों को मिल सके. डीसी चंबा विवेक भाटिया ने बताया कि इस योजना के तहत कार्ड बनवाने के लिए प्रदेश सरकार के निर्णयानुसार अब फिर से 01 जनवरी 2020 से नए कार्ड बनवाने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है. उन्होंने बताया कि अगर किसी ने पहले ही हिम केयर हेल्थ कार्ड बनवा लिए हैं तो उनका नवीनीकरण www.hpsbys.in वेबसाइट पर कर सकते हैं.
बता दें कि नए कार्ड के लिए लोकमित्र केन्द्र/सामुदायिक सेवा केन्द्र के माध्यम से या लाभार्थी स्वयं सम्बन्धित वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि योजना के तहत लोकमित्र केन्द्र पर पंजीकरण और निर्धारित दस्तावेज को अपलोड करने के लिए लाभार्थी को प्रीमियम के अतिरिक्त 50 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. पंजीकरण के लिए राशन कार्ड, आधार कार्ड व संबधित विभाग से प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा. वहीं, जिन लाभार्थियों के आयुष्मान योजना के तहत कार्ड बने हुए हैं, वे हिम केयर के कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- हिमाचल की बहादुर बेटी को सम्मान, सीएम ने ट्वीट कर दी बधाई