चंबा: देहर खड्ड में मछलियां पकड़ने के लिए गए मछुआरे की जान उस समय हलक में लटक गई जब यकायक खड्ड का जलस्तर बढ़ गया. मछुआरे की पहचान मदन लाल ग्राम पंचायत कामला के रूप में हुई है. खड्ड के बढ़ते जलस्तर को देख उसके हाथ पांव फुलने लगे. मदन लाल (Fishermen trapped in Dehar Khad) ने समय न गंवाते हुए खड्ड के बीचों बीच बने टापू पर पहुंच मदद के लिए चिल्लाना शुरू किया.
सात घंटों तक टापू पर मदद के लिए कोई मदद नहीं मिली. इसके बाद आखिरकार सूचना मिलने पर भटियात विधायक विक्रम सिंह जरयाल, तहसीलदार सिहुंता समेत ग्रामीण मौके पर पहुंचे. बुधवार रात दस बजे रेस्क्यू कर व्यक्ति को सुरक्षित खड्ड के बीचों बीच स्थित टापू से सुरक्षित बाहर निकाला जा सका. कामला निवासी मदन लाल ने बताया कि वह वीरवार को खड्ड में मछलियों को (Dehar Khad Chamba) पकड़ने गया था. लेकिन, जलस्तर बढ़ने पर जान बचाने को वह टापू पर चढ़ गया.
देर रात विधायक, ग्रामीणों ने आकर उसे सुरक्षित बाहर निकाला. जिसके लिए उन्होंने सभी का आभार जताया. भटियात विधायक विक्रम सिंह जरयाल ने बताया कि मछुआरे को रेस्क्यू कर सुरक्षित बचा लिया गया है. उन्होंने सभी से अपील की है कि बारिश के दौरान खड्डों और नदी-नालों से दूर रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि बारिश के चलते नदी-नालों का जलस्तर बढ़ जाता है ऐसे में सावधानी और सतर्कता बरतना बेहद जरूरी है.
ये भी पढ़ें: लाहौल की पहाड़ियों में बर्फबारी का दौर जारी, Snowfall देखने के लिए मनाली पहुंचे सैलानी
ये भी पढ़ें: ठियोग में बस खाई में गिरी, चालक की मौत