चंबा: जिला चंबा के सलूणी उपमंडल मुख्यालय में निजी बसों की समय सारणी को लेकर दो निजी बस चालकों के बीच जमकर लात घुसें चले. अब उनकी मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस घटना को लेकर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई है.
दरअसल सलूणी में जब दो बसें एक ही समय चौक पर सवारियां उठाने लगी तो इसी बात को लेकर बस चालकों और कंडक्टरों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें लात-घुसों के अलावा खूब डंडे बरसाए गए. उनकी लड़ाई का किसी शख्स ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. अब ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
करीब 15 मिनट तक चली इस लड़ाई को स्थानीय लोगों और सवारियों ने बीच बचाव कर शांत करवाया. इस मामले में डीएसपी रामकरण सिंह राणा ने कहा कि दो निजी बसों के चालकों परिचालकों के बीच मारपीट की शिकायत आई है जिसकी तफ्शीश करने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.