चंबा: चंबा में मंगलवार को 11 बजकर 31 मिनट पर भूंकप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 मापी गई है. भूकंप का केन्द्र उत्तर पूर्व चंबा में 5 किलोमीटर की गहराई में था.
भूकंप के झटके लगते ही लोग जान बचाने के लिए घरों, दुकानों और सरकारी कार्यालयों से घर से बाहर की ओर भागे. बता दें कि दो महीने में छह बार चंबा में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. ऐसे में क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है. हलांकि अभी तक कहीं से भी कोई जान माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है.
डीसी चंबा विवेक भाटिया ने बताया कि जिला में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, लेकिन अभी तक किसी तरह के नुकसान की रिपोर्ट सामने नहीं आई हैं. जिससे अंदाजा लगाया जा सके की कोई नुकसान हुआ हैं या नहीं
वहीं, मौसम विभाग निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि ये कम तीव्रता वाला भूकंप था, जिसके चलते कोई नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि चंबा, कांगड़ा भूकंप की दृष्टि से काफी संवेदनशील हैं और बीते माह भी भूकंप के झटके महसूस किये गए थे.