चंबा: जिला के तीसा उपमंडल में 60 से अधिक डिपो होल्डर्स को पिछले 27 महीनों से कमीशन का इंतजार है. इससे लोगों को राशन बांटने वाले डिपो होल्डर्स के घरों में राशन-पानी की दिक्कतें बढ़ गई है.
बता दें कि डिपो होल्डर्स को सरकारी राशन बेचने पर ही कमीशन मिलती है, लेकिन पिछले 27 महीनों से चंबा के 60 डिपो होल्डर्स को ये कमीशन नहीं मिली है, जिसके चलते इनके परिवारों के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई है.
ये लोग काफी लंबे समय से सरकार से सरकारी कर्मचारी नियुक्त करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन डिपो होल्डर्स की मांगों पर सरकार ने सुनवाई नहीं की है.
तीसा उपमंडल के डिपो होल्डर्स की मांग है कि उन्हें जम्मू-कश्मीर की तर्ज पर मानदेय दिया जाए और सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए. डिपो होल्डर्स का कहना है कि उन्हें महीने की 10 तारीख से पहले राशन मिले तो लोगों को समय पर राशन मिल सकेगा.