चंबाः पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी चंबा ने डीसी ऑफिस के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रर्दशन किया. कमेटी के प्रधान नीरज नैय्यर की अध्यक्षता में ये प्रदर्शन किया गया. इसके बाद कांग्रेस पदाधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा.
कांग्रेस कमेटी के प्रधान नीरज नैय्यर ने कहा कि 18 दिनों के अंदर देश व प्रदेश में पेट्रोल व डीजल की कीमतों में काफी उछाल आया है. हालात यह है कि एक्साइज डयूटी में बढ़ोतरी से डीजल के रेट पेट्रोल से भी ज्यादा हो गए है. इसका सीधा असर आम लोगों पर पड़ा है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बीच लोगों को ये दोहरी मार पड़ रही है. वहीं, आगामी दिनों में मंहगाई और भी बढ़ जाएगी.
नीरज नैय्यर कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल व डीजल के दाम कम होने के बाबजूद रेट बढ़ना समझ से परे है. उन्होंने केंद्र सरकार से पेट्रोल व डीजल के दामों को कम करने के साथ ही बढ़े दामों को वापस लेकर लोगों को राहत प्रदान करने की मांग की. उन्होंने कहा कि सरकार को एक्साइज ड्यूटी हटाकर लोगों को महंगाई से राहत देते हुए बढ़ाएं गए पेट्रोल डीजल के दामों को वापस लेना होगा.
बता दें की पिछले लगभग अठारह दिनों से पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिससे देश की आम जनता पर असर पड़ रहा है. वहीं, ऐसा पहली बार हुआ है जब डीजल की कीमत पेट्रोल से ज्यादा हुई है.
ये भी पढ़ें : पांवटा के अकालगढ़ में भारी गर्मी में सूखा लोगों का गला, सात दिनों से नहीं हुई पेयजल सप्लाई