चंबा: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. जिले के सलूणी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डियूर से बीडीसी मेंबर अखिलेश कुमार ने गुरुवार को बीजेपी का दामन थाम लिया है.
कांग्रेस छोड़ने के सवाल पर बीडीसी मेंबर अखिलेश कुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में परिवारवाद की राजनीति है और किसी भी युवा को आगे बढ़ने का मौका नहीं देते हैं, इसी के चलते काफी दिनों से घुटन महसूस हो रही थी. बीडीसी मेंबर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में युवाओं को बढ़ने का कोई मौका नहीं देते.
बीजेपी ज्वाइन करने पर अखिलेश कुमार ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार और केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकुशलता में चल रही सरकार पर भरोसा और उनकी नीतियों से प्रभावित बीजेपी का दामन थामा है. बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है जहां सभी को बराबर सम्मान मिलता है.
बीजेपी जिलाध्यक्ष डीएस ठाकुर में अखिलेश कुमार के बीजेपी में शामिल होने का स्वागत किया है. डीएस ठाकुर ने कहा कि परिवारवाद के कारण कांग्रेस के लोग पार्टी छोड़ रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी उन सभी लोगों का मान सम्मान के साथ अपनी पार्टी में स्वागत करती है.