ETV Bharat / city

चंबा के इस अस्पताल का बेहतरीन प्रयास, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए खुले में शुरू की OPD - कोरोना के नए मामले

पंडित जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज चंबा में अस्पताल प्रबंधन ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए खुले में ओपीडी शुरू की है. अस्पताल प्रबंधन के इस प्रयास से सैकड़ों मरीजों के आने के बावजूद भीड़ इकठ्ठा नहीं हो रही और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी हो रहा है, जिससे कोरोना संक्रमण के फैलाव का खतरा भी कम हो गया है.

सोशल डिस्टेंसिंग
अस्पताल मैदान में पर्ची बनवाते मरीज.
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 4:25 PM IST

चंबा: जिला में कोरोना महामारी के फैलाव को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग और अस्पताल प्रबंधन बेहतरीन कदम उठा रहा है. यही कारण है की स्वास्थ्य विभाग के ये प्रयास रंग भी ला रहे हैं. ऐसा ही एक प्रयास जिला के पंडित जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल प्रबंधन ने भी किया है.

अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए चौगान में खुले में ओपीडी लगाई गई है. यहां दूरदराज के इलाकों से आने वाले मरीजों की पर्ची भी खुले में बनाई जा रही है. इसके बाद ओपीडी में मरीज को सबंधित डॉक्टर के पास भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. अस्पताल प्रबंधन के इस प्रयास से सैकड़ों मरीजों के आने के बावजूद अस्पताल में भीड़ इकठ्ठा नहीं हो रही और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी हो रहा है, जिससे कोरोना संक्रमण के फैलाव का खतरा भी कम हो गया है.

वीडियो

मेडिकल कॉलेज के एमएस डॉ. मोहन सिंह का कहना है कि अस्पताल में अधिक मरीज इकठ्ठा न हो इसको देखते हुए ये फैसला लिया है. अस्पताल के चौगान में खुली ओपीडी में मरीजों की पर्ची बनाई जा रही है, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित हो रही है. ऐसे में कोरोना वायरस जैसी महामरी का खतरा भी कम रहेगा. अस्पताल में बेहतर व्यवस्थाओं के लिए कॉलेज प्रबंधन की ओर से कदम उठाए जा रहे हैं.

बता दें कि बीते मंगलवार को चंबा में कोरोना के सात नए मामले सामने आए हैं. जिला में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 68 हो गई है, जिसमें 51 लोग ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं. जबकि 16 मामले एक्टिव हैं.

चंबा: जिला में कोरोना महामारी के फैलाव को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग और अस्पताल प्रबंधन बेहतरीन कदम उठा रहा है. यही कारण है की स्वास्थ्य विभाग के ये प्रयास रंग भी ला रहे हैं. ऐसा ही एक प्रयास जिला के पंडित जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल प्रबंधन ने भी किया है.

अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए चौगान में खुले में ओपीडी लगाई गई है. यहां दूरदराज के इलाकों से आने वाले मरीजों की पर्ची भी खुले में बनाई जा रही है. इसके बाद ओपीडी में मरीज को सबंधित डॉक्टर के पास भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. अस्पताल प्रबंधन के इस प्रयास से सैकड़ों मरीजों के आने के बावजूद अस्पताल में भीड़ इकठ्ठा नहीं हो रही और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी हो रहा है, जिससे कोरोना संक्रमण के फैलाव का खतरा भी कम हो गया है.

वीडियो

मेडिकल कॉलेज के एमएस डॉ. मोहन सिंह का कहना है कि अस्पताल में अधिक मरीज इकठ्ठा न हो इसको देखते हुए ये फैसला लिया है. अस्पताल के चौगान में खुली ओपीडी में मरीजों की पर्ची बनाई जा रही है, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित हो रही है. ऐसे में कोरोना वायरस जैसी महामरी का खतरा भी कम रहेगा. अस्पताल में बेहतर व्यवस्थाओं के लिए कॉलेज प्रबंधन की ओर से कदम उठाए जा रहे हैं.

बता दें कि बीते मंगलवार को चंबा में कोरोना के सात नए मामले सामने आए हैं. जिला में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 68 हो गई है, जिसमें 51 लोग ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं. जबकि 16 मामले एक्टिव हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.