ETV Bharat / city

2014 में सीमेंट प्लांट का वादा करके भूल गए, इस बार चंबा की जनता पूछेगी नेताओं से सवाल - हिमाचल प्रदेश

चंबा की जनता का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने 2014 में जनता से सिक्रीधार प्लांट शुरू करने का वादा किया था. लेकिन वो वादा करके भूल गए. कांग्रेस पार्टी के नेताओं का भी यही हाल है.

लोकसभा चुनाव में सिक्रीधार सीमेंट प्लांट होगा मुद्दा.
author img

By

Published : Apr 12, 2019, 9:55 AM IST

चंबा: रोजगार पूरे देश के साथ जिले के युवाओं के लिए भी एक बड़ी समस्या है. हर बार जब चुनाव आते हैं तो नेताओं के वादे आते हैं. वादों में रोजगार का मुद्दा भी होता है मगर हकीकत में इस मुद्दे का समाधान नहीं होता है. अगर जिले की बात करें तो यहां युवाओं को रोजगार के सपने दिखाए गए. लेकिन उसे पूरा नहीं किया गया.

लोकसभा चुनाव में सिक्रीधार सीमेंट प्लांट होगा मुद्दा.

पिछले काफी सालों से चंबा के युवाओं और आम लोगों को सपने दिखाए गए कि चंबा में सीमेंट प्लांट लगाया जाएगा. हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा. लेकिन सिक्रीधार सीमेंट प्लाट अबतक वजूद में नहीं आ सका है.

ईटीवी भारत ने जब उस पंचायत का रुख किया जहां प्लांट लगाने का हर चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं द्वारा वादा किया जाता है. यहां के युवाओं का कहना है कि जब भी चुनाव आते हैं इस सीमेंट प्लांट को चुनावी मुद्दा बनाया जाता है. लेकिन इस लोकसभा चुनाव में नेताओं से इस प्लांट के बारे में सवाल करेंगे.

कल्हेल पंचायत के युवाओं और आम लोगों का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने 2014 में जनता से सिक्रीधार प्लांट शुरू करने का वादा किया था. लेकिन वो वादा करके भूल गए. कांग्रेस के नेताओं का भी यही हाल है.

युवाओं का कहना है कि इस बार वोट उसी नेता को मिलेगा जो ताल ठोक के कहे कि हम आपके इलाके में मूलभूत सुविधा के साथ ही प्लांट की शुरूआत करेंगे. उसी को यहां की जनता वोट करेगी.

चंबा: रोजगार पूरे देश के साथ जिले के युवाओं के लिए भी एक बड़ी समस्या है. हर बार जब चुनाव आते हैं तो नेताओं के वादे आते हैं. वादों में रोजगार का मुद्दा भी होता है मगर हकीकत में इस मुद्दे का समाधान नहीं होता है. अगर जिले की बात करें तो यहां युवाओं को रोजगार के सपने दिखाए गए. लेकिन उसे पूरा नहीं किया गया.

लोकसभा चुनाव में सिक्रीधार सीमेंट प्लांट होगा मुद्दा.

पिछले काफी सालों से चंबा के युवाओं और आम लोगों को सपने दिखाए गए कि चंबा में सीमेंट प्लांट लगाया जाएगा. हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा. लेकिन सिक्रीधार सीमेंट प्लाट अबतक वजूद में नहीं आ सका है.

ईटीवी भारत ने जब उस पंचायत का रुख किया जहां प्लांट लगाने का हर चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं द्वारा वादा किया जाता है. यहां के युवाओं का कहना है कि जब भी चुनाव आते हैं इस सीमेंट प्लांट को चुनावी मुद्दा बनाया जाता है. लेकिन इस लोकसभा चुनाव में नेताओं से इस प्लांट के बारे में सवाल करेंगे.

कल्हेल पंचायत के युवाओं और आम लोगों का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने 2014 में जनता से सिक्रीधार प्लांट शुरू करने का वादा किया था. लेकिन वो वादा करके भूल गए. कांग्रेस के नेताओं का भी यही हाल है.

युवाओं का कहना है कि इस बार वोट उसी नेता को मिलेगा जो ताल ठोक के कहे कि हम आपके इलाके में मूलभूत सुविधा के साथ ही प्लांट की शुरूआत करेंगे. उसी को यहां की जनता वोट करेगी.

Intro:चम्बा के युवाओं को दिखाए सपने नही हुए पूरे ,लोक सभा चुनाव में पूछेंगे क्या हुआ सिक्रीधार सीमेन्ट प्लांट का ।

स्पेशल रिपोर्ट

कहते है जब भी जनता की आवाज बुलंद होती हैं तो बड़ो बड़ो को झुकना पड़ता हैं , लेकिन पिछले काफी सालों से चम्बा के युवाओं और आम लोगो को सपने दिखाए गए कि चम्बा मैं सीमेंट प्लांट लगाया जाएगा जिससे यहां के हजारों युवाओ को रोजगार मिलेगा ये कारख़ाना जहां लगाया जाना था हमने उस पंचायत में जाने का रुख किया फिर युवाओ का गुस्सा साफ देखा गया युवाओं ने कहां की हम इस बार नेता लोगो से पूछेंगे की कहाँ है हमारा सिक्रीधार सीमेंट प्लांट ,जब भी चुनाव होते है इसे चुनावी मुद्दा बनाया जाता हैं ,लेकिन इस बार सबाल होगा कि बताओ साहब क्यों चम्बा के युवाओं और आम लोगो को सपने दिखाते हो अगर पूरे नही होते हैं तो , हमने कल्हेल पंचायत के युवाओं और आम लोगो से बात की तो उन्होंने सारा गुस्सा शांता कुमार और केंद्र साफकर सहित भाजपा और कांग्रेस को खूब लपेटा ओर जमकर अपनी भड़ास निकाली


Body:युवाओं का कहना है कि चम्बा मैं इस बार चुनावी मुद्दा होगा सिक्रीधार सीमेंट प्लांट , हमनपूछनेगे 2014 के वादे का क्या हुआ ।


Conclusion:इस बार वोट उसी को मिलेगा जो ताल ठोक के कहेंगे कि हम आपके लिए ये करेंगे आज भी हमारे क्षेत्रों मैं सड़क सुविधा तक नही हैं और हमे काफी मशकत करनी पड़ती है जहां ये प्लांट लगना है हमारी पंचायत हैं और यहां सड़क नही पहुंची तो प्लांट कहाँ से लगेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.