डलहौजी/ चंबा: उपमंडल डलहौजी के सदर बाजार में क्राइम इन्वेस्टीगेशन एजेंसी द्वारा होम क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों की निगरानी के लिए नियुक्त शिक्षकों को कोरोना योद्धा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है.
बता दें कि कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए उचित दूरी बनाकर और मास्क का उपयोग करके कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसी बीच उपमंडल अधिकारी जगन ठाकुर मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे.
जिला क्राइम इन्वेस्टीगेशन एजेंसी के प्रभारी रोहन राजवीर ने बताया कि कोविड-19 में सेवाएं देने वालों को शनिवार को कोरोना योद्धा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में ये योद्धा अपनी जिंदगी की परवाह किए बिना होम क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों की सेवा करते रहे हैं.
शिक्षक विकास कुमार ने बताया कि आज उनको जिला क्राइम इन्वेस्टीगेशन एजेंसी द्वारा क्वॉरेंटाइन लोगों पर निगरानी रखने को लेकर कोरोना योद्धा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है. उन्होंने कहा कि ये सम्मान मिलने से उन्हें बहुत खुशी हो रही है और आगे भी वो इस तरह की सेवाएं जारी रखेंगे.
ये भी पढ़ें:कोरोना केस बढ़ने के बाद राजधानी के सभी पार्क किए गए बंद, आदेश जारी