चंबा: भरमौर विधानसभा क्षेत्र में 70वां मंडल स्तरीय वन महोत्सव गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया. महोत्सव में भरमौर-पांगी के विधायक जिया लाल कपूर ने देवदार का पौधा रौप कर लोगों को पर्यावरण बचाने का संदेश दिया और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के लिए जनता को प्रेरित किया.
भरमौर वनमंडल के तहत आने वाले तुंदा में वन महोत्सव का आयोजन किया गया. इस मौके पर भरमौर-पांगी के विधायक जिया लाल कपूर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण व संर्वधन में वनमंडल भरमौर के प्रयास लगातार जारी है. उन्होंने कहा कि पांच दिवसीय पौधा रोपण अभियान के तहत विभिन्न प्रजातियों के 50 हजार से अधिक पौधे पच्चास हेक्टेयर भूमि पर लगाए गए हैं. जिसमें समाज सेवी संस्थाओं, युवक व महिला मंडलों तथा स्कूली बच्चों ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया है.
विधायक ने कहा कि वन महोत्सव के दौरान भरमौर के तीन वन परिक्षेत्रों में इस वर्ष 439.50 हेक्टेयर वन भूमि में विभिन्न प्रजातियों के चार लाख चौसठ हजार पौधे रोपित करने का लक्ष्य तय किया गया है जिसमें चालीस फीसदी मानसून और साठ फीसदी शीतकालीन सत्र में लगाए जाएंगे.
विधायक ने कहा कि भरमौर क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं है. विधायक ने 15 लाख की लागत से निर्मित ट्रैकर हट का विधिवत रूप से लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि ट्रैकर हट के निर्माण से यहां पर्यटकों के ठहरने की सुविधा मिलेगी.