चंबा: जिला में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग के सैकड़ों कर्मचारी भी इसकी चपेट में आए हैं. पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में सेवाएं देने वाले डॉक्टर सहित पैरा मेडिकल स्टाफ को मिलाकर कुल 60 लोग अभी तक संक्रमित हो चुके हैं.
पांच डॉक्टर अभी भी संक्रमित
जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ. राजेश गुलेरी ने कहा कि चंबा में इस महामारी के दौर में स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मचारी संक्रमित हुए थे और अब स्वस्थ्य होकर अपनी ड्यूटी पर दोबारा से लौट चुके हैं. संक्रमित मरीजों का इलाज करने में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि अभी 5 डॉक्टर संक्रमित हैं, जो कुछ दिनों में ठीक हो जाएंगे.
डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ सहित 60 लोग हुए थे संक्रमित
कोरोना महामारी का अभी तक कोई इलाज नहीं निकल पाया है. संक्रमित हो रहे लोगों को मेडिकल कॉलेज सहित अन्य कोविड सेंटर में भर्ती किया जा रहा है. ऐसे में बीमारी से संक्रमित मरीजों का इलाज डॉक्टर और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ कर रहे हैं. जिसके चलते चंबा जिला में 60 के करीब डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ के लोग संक्रमित हुए थे, जो धीरे-धीरे रिकवर करने के बाद अभी ड्यूटी पर लौट आए हैं. हालांकि अभी भी 5 डॉक्टर संक्रमित हैं.