ETV Bharat / city

'जल जीवन मिशन के तहत व्यय किए जा रहे 181करोड़, 2021 तक हर घर को मिलेगा नल' - जल शक्ति विभाग की बैठक

बुधवार को बागवानी मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि लोगों की राजस्व मामलों से संबंधित समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के लिए राजस्व अधिकारी लोगों के बीच जाएं और उनकी समस्याओं को सुने, ताकि उन्हें बार-बार तहसीलों के चक्कर न लगाने पड़े.

Water Power Minister Mahender Singh Thakur meeting with officer in Bilaspur
बागवानी मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 4:26 PM IST

Updated : Nov 4, 2020, 4:32 PM IST

बिलासपुरः बागवानी मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने बिलासपुर में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि लोगों की राजस्व मामलों से संबंधित समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के लिए राजस्व अधिकारी लोगों के बीच जाएं और उनकी समस्याओं को सुनें, ताकि उन्हें बार-बार तहसीलों के चक्कर न लगाने पड़ें.

इसके अलवा जल शक्ति विभाग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जिला में कुल स्वीकृत 36 योजनाओं पर 181 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जिला बिलासपुर में जून, 2021 तक हर घर में नल से शुद्ध जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.

वीडियो रिपोर्ट

मंत्री महेन्द्र ठाकुर ने कहा कि जिला के समस्त आंगनबाडी, बालवाड़ी, सरकारी स्कूल, निजी स्कूल, ओल्डेज होम इत्यादि में 25 दिसंबर, 2020 तक पूर्ण रूप से सुचारू पेयजल सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी.

उन्होंने कहा कि जिला में प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शिवा के तहत 4 कलस्टरों पर कार्य चल रहा है, जिसके अंतर्गत 37.32 हैक्टेयर भूमि में 31 हजार 650 पौधे रोपित किए गए है. उन्होंने कहा कि इस परियोजना के अंतर्गत बागवानों को पौधों से लेकर गड्ढों के निर्माण, सिंचाई, बाड़बंदी इत्यादि की सभी सुविधाएं निशुल्क की जा रही है.

इस दौरान उन्होंने बागवानी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फिल्ड में जाएं और इस परियोजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को शिक्षित करें, साथ ही उन्हें इस परियोजना को अपनाने के लिए प्रेरित करें.

उन्होंने कहा कि किसानों, बागवानों को कलस्टरों का भ्रमण भी करवाएं, ताकि वे इस योजना का लाभ उठा सके. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बिलासपुर के लिए शिवा प्रोजेक्ट के तहत 1200 हैक्टेयर भूमि को कवर करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि बागवानी के क्षेत्र में जिला सर्वश्रेष्ठ रूप में उभर कर सामने आए.

बिलासपुरः बागवानी मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने बिलासपुर में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि लोगों की राजस्व मामलों से संबंधित समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के लिए राजस्व अधिकारी लोगों के बीच जाएं और उनकी समस्याओं को सुनें, ताकि उन्हें बार-बार तहसीलों के चक्कर न लगाने पड़ें.

इसके अलवा जल शक्ति विभाग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जिला में कुल स्वीकृत 36 योजनाओं पर 181 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जिला बिलासपुर में जून, 2021 तक हर घर में नल से शुद्ध जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.

वीडियो रिपोर्ट

मंत्री महेन्द्र ठाकुर ने कहा कि जिला के समस्त आंगनबाडी, बालवाड़ी, सरकारी स्कूल, निजी स्कूल, ओल्डेज होम इत्यादि में 25 दिसंबर, 2020 तक पूर्ण रूप से सुचारू पेयजल सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी.

उन्होंने कहा कि जिला में प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शिवा के तहत 4 कलस्टरों पर कार्य चल रहा है, जिसके अंतर्गत 37.32 हैक्टेयर भूमि में 31 हजार 650 पौधे रोपित किए गए है. उन्होंने कहा कि इस परियोजना के अंतर्गत बागवानों को पौधों से लेकर गड्ढों के निर्माण, सिंचाई, बाड़बंदी इत्यादि की सभी सुविधाएं निशुल्क की जा रही है.

इस दौरान उन्होंने बागवानी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फिल्ड में जाएं और इस परियोजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को शिक्षित करें, साथ ही उन्हें इस परियोजना को अपनाने के लिए प्रेरित करें.

उन्होंने कहा कि किसानों, बागवानों को कलस्टरों का भ्रमण भी करवाएं, ताकि वे इस योजना का लाभ उठा सके. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बिलासपुर के लिए शिवा प्रोजेक्ट के तहत 1200 हैक्टेयर भूमि को कवर करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि बागवानी के क्षेत्र में जिला सर्वश्रेष्ठ रूप में उभर कर सामने आए.

Last Updated : Nov 4, 2020, 4:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.