बिलासपुर: विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल बिलासपुर जिला इकाई ने शनिवार को घुमारवीं में सीसीए, एनआरसी और कैब के समर्थन में रैली निकाली. इस मौके पर मुख्य वक्ता बजरंग दल प्रांत संयोजक अधिवक्ता तुषार डोगरा, संगठन मंत्री अश्वनी शर्मा समेत कई सदस्य मौजूद रहे.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तुषार डोगरा ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून कोई नया नहीं है. इस कानून में 1955 में संशोधन किया गया था. इसमें भारत के समीप तीन पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान के छह अल्पसंख्यक समुदायों को धार्मिक उत्पीड़न के आधार पर सामाजिक नागरिकता प्रदान करने का कानून है. यह कोई भारत से किसी मुस्लिम को निकालने का कानून नहीं है.
सभा को संबोधित करते हुए डोगरा ने कहा कि एनआरसी और सीसीए एक दूसरे के समकक्ष कानून नहीं है. सीएए 12 दिसंबर 2019 से पूरे भारत वर्ष में लागू हो चुका है. एनआरसी भारत में रहने वालों का एक रजिस्टर है जो अभी पूर्वोत्तर राज्य असम में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार लागू किया गया है. उन्होंने कहा कि बजरंग दल पूरे हिमाचल में जगह-जगह सीसीए और एनआरसी को लेकर जागरूकता रैली कर रहा है ताकि लोगों को गुमराम होने से बचाया जा सके.
ये भी पढ़ें: डलहौजी में पर्यटन व्यवसाय को लगे पंख, साल के आखिर में बढ़ी पर्यटकों की आमद