ETV Bharat / city

भाजपा सरकार बनने के बाद गांव की तस्वीर बदली है: मंत्री वीरेंद्र कंवर

बिलासपुर में बुधवार को पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर द्वारा बैठक का आयोजन किया (Virender Kanwar meeting in Bilaspur) गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा सरकार बनी है तब से गांव की तस्वीर बदल गई (Virender Kanwar on BJP government) है. पढ़ें पूरी खबर...

Virender Kanwar meeting in Bilaspur
वीरेंद्र कंवर की बिलासपुर में बैठक
author img

By

Published : Jul 20, 2022, 10:49 PM IST

बिलासपुर: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर द्वारा बिलासपुर में बैठक का आयोजन किया (Virender Kanwar meeting in Bilaspur) गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद गांव की तस्वीर बदली (Virender Kanwar on BJP government) है. मंत्री ने बिलासपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है कि सरकार की ओर से हर वर्ग को लेकर कल्याणकारी नीतियां चलाई हैं. जिसका लाभ आम लोगों को मिल रहा है. उन्हें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा अहम विभाग सौंपे थे. उसके बाद आम लोगों के हितों के लिए प्रयास किए गए.

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद गांव की तस्वीर बदली है. धरातल पर आम लोगों के लिए विकास किए गए हैं. मनरेगा पर जहां कभी 250 करोड़ की राशि खर्च होती थी. वहीं, अब यह आंकड़ा साढ़े 11 सौ करोड़ तक पहुंच गया है. जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं लोकप्रिय हुई हैं. ग्रामीण स्तर पर आधारभूत ढांचा खड़ा किया है. साढ़े चार वर्षों के हिमाचल प्रदेश पूरे देश का एक मॉडल बना है. प्राकृतिक खेती इसका उदाहरण है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसकी सराहना की है. एक लाख 71 हजार किसान प्राकृतिक खेती कर रहे हैं.

वीरेंद्र कंवर की बिलासपुर में बैठक

कई किसानों ने जहरीली खेती छोड़ दी है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में कृषि क्षेत्र में आगे बढ़ा हैं. पशु पालन में बड़े प्रोजेक्ट आए हैं. हिमाचल में पहाड़ी गाय को गौरी नाम दिया गया है. साढ़े चार करोड़ का सिरमौर में प्रोजेक्ट बनेगा. वहीं, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस डेयरी का प्रोजेक्ट लेकर आए हैं जो नॉर्थ इंडिया का यह सेंटर होगा. जिस पर साढ़े 47 करोड़ की राशि खर्च होगी. गांव में मोक्षधाम, पंचवटी, अमृत सरोवर बन रहे हैं. जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है. वहीं उन्होंने बताया मुख्यमंत्री कृषक बकरी पालन को लेकर 20 करोड़ रुपए की बकरी खरीदेगा और कृषकों को बांटी जाएगी.

हर विधानसभा क्षेत्र में पूर्ण राजत्व दिवस के उपलक्ष्य पर गोल्डन जुबली कार्यक्रम: वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हर विधानसभा क्षेत्र में पूर्ण राजत्व दिवस के उपलक्ष्य पर गोल्डन जुबली कार्यक्रम आयोजित होंगे. जिन लोगों ने प्रदेश को बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है, उस बारे में युवाओं के साथ ही अन्य लोगों को जानकारी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार ने जनसंपर्क अभियान शुरू किए हैं. उन्होंने बताया कि बीच में कोरोना महामारी आने के चलते यह कार्यक्रम नहीं हो पाए, लेकिन अब सरकार ने इन कार्यक्रमों को लेकर रूपरेखा तैयार की है.

वहीं, उन्होंने कहा कि सरकार ने यह तय किया है कि अब इस कार्यक्रम में प्रदेश मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री शिरकत करेंगे. प्रदेश के विकास व प्रदेश की गाथा लिखने वाले लोगों के बारे में जागरूक किया जाएगा. खासकर युवाओं को इसकी जानकारी होना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा इन कार्यक्रमरों में आगामी 25 वर्षों में हिमाचल को कहां तक ले जाना है. भविष्य की क्या योजनाएं हैं. हर विधानसभा क्षेत्र में रैली होगी, जिसे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें: विक्रमादित्य सिंह ऐसे नेता नहीं, जिस पर दी जाए कोई प्रतिक्रिया: शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज

बिलासपुर: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर द्वारा बिलासपुर में बैठक का आयोजन किया (Virender Kanwar meeting in Bilaspur) गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद गांव की तस्वीर बदली (Virender Kanwar on BJP government) है. मंत्री ने बिलासपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है कि सरकार की ओर से हर वर्ग को लेकर कल्याणकारी नीतियां चलाई हैं. जिसका लाभ आम लोगों को मिल रहा है. उन्हें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा अहम विभाग सौंपे थे. उसके बाद आम लोगों के हितों के लिए प्रयास किए गए.

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद गांव की तस्वीर बदली है. धरातल पर आम लोगों के लिए विकास किए गए हैं. मनरेगा पर जहां कभी 250 करोड़ की राशि खर्च होती थी. वहीं, अब यह आंकड़ा साढ़े 11 सौ करोड़ तक पहुंच गया है. जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं लोकप्रिय हुई हैं. ग्रामीण स्तर पर आधारभूत ढांचा खड़ा किया है. साढ़े चार वर्षों के हिमाचल प्रदेश पूरे देश का एक मॉडल बना है. प्राकृतिक खेती इसका उदाहरण है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसकी सराहना की है. एक लाख 71 हजार किसान प्राकृतिक खेती कर रहे हैं.

वीरेंद्र कंवर की बिलासपुर में बैठक

कई किसानों ने जहरीली खेती छोड़ दी है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में कृषि क्षेत्र में आगे बढ़ा हैं. पशु पालन में बड़े प्रोजेक्ट आए हैं. हिमाचल में पहाड़ी गाय को गौरी नाम दिया गया है. साढ़े चार करोड़ का सिरमौर में प्रोजेक्ट बनेगा. वहीं, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस डेयरी का प्रोजेक्ट लेकर आए हैं जो नॉर्थ इंडिया का यह सेंटर होगा. जिस पर साढ़े 47 करोड़ की राशि खर्च होगी. गांव में मोक्षधाम, पंचवटी, अमृत सरोवर बन रहे हैं. जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है. वहीं उन्होंने बताया मुख्यमंत्री कृषक बकरी पालन को लेकर 20 करोड़ रुपए की बकरी खरीदेगा और कृषकों को बांटी जाएगी.

हर विधानसभा क्षेत्र में पूर्ण राजत्व दिवस के उपलक्ष्य पर गोल्डन जुबली कार्यक्रम: वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हर विधानसभा क्षेत्र में पूर्ण राजत्व दिवस के उपलक्ष्य पर गोल्डन जुबली कार्यक्रम आयोजित होंगे. जिन लोगों ने प्रदेश को बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है, उस बारे में युवाओं के साथ ही अन्य लोगों को जानकारी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार ने जनसंपर्क अभियान शुरू किए हैं. उन्होंने बताया कि बीच में कोरोना महामारी आने के चलते यह कार्यक्रम नहीं हो पाए, लेकिन अब सरकार ने इन कार्यक्रमों को लेकर रूपरेखा तैयार की है.

वहीं, उन्होंने कहा कि सरकार ने यह तय किया है कि अब इस कार्यक्रम में प्रदेश मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री शिरकत करेंगे. प्रदेश के विकास व प्रदेश की गाथा लिखने वाले लोगों के बारे में जागरूक किया जाएगा. खासकर युवाओं को इसकी जानकारी होना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा इन कार्यक्रमरों में आगामी 25 वर्षों में हिमाचल को कहां तक ले जाना है. भविष्य की क्या योजनाएं हैं. हर विधानसभा क्षेत्र में रैली होगी, जिसे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें: विक्रमादित्य सिंह ऐसे नेता नहीं, जिस पर दी जाए कोई प्रतिक्रिया: शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.