ETV Bharat / city

ये कैसा विकास! बिलासपुर में पानी के तेज बहाव में खड्ड पार करने पर मजबूर ग्रामीण - हिमाचल का बिलासपुर जिला

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के गृह जिले बिलासपुर के जुखाला इलाके का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में भोली गांव के लोग पानी के तेज बहाव के बीच अपनी जान जोखिम में डालकर अली खड्ड को पार कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इस खड्ड पर पुल बनाने के लिए सभी जगह गुहार लगाई गई, लेकिन उनकी सुनवाई कहीं नहीं हुई.

villagers-crossing-ali-ravine-risking-their-lives-in-bilaspur
फोटो.
author img

By

Published : Sep 22, 2021, 12:53 PM IST

बिलासपुर: दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के गृह जिले बिलासपुर का हाल बेहाल है. यहां पर लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशानी उठानी पड़ती है. जिले में कई दिनों से हो रही बारिश के चलते जुखाला के अली खड्ड में पानी का बहाव तेज हो गया है. स्थानीय लोग पुल नहीं होने के कारण जान जोखिम में डालकर खड्ड पार कर रहे हैं. मंगलवार को ग्रामीणों के खड्ड को पार करने का एक वीडियो सामने आया है.

बता दें कि जुखाला के पास भोली नामक गांव है, जहां वर्षों से सड़क तो है, लेकिन ग्रामीणों को खड्ड पार करने के लिए कोई पुल का निर्माण नहीं किया गया है. ग्रामीण काफी वर्षों से सरकार से पुल निर्माण को लेकर गुहार लगा रहे है लेकिन इनकी फरियाद कोई सुनने वाला नहीं है. इस गांव के ग्रामीणों ने एक वीडियो बनाया है, जिसमें गांव के बुजुर्ग अपनी जान जोखिम में डालकर खड्ड पार करते हुए नजर आ रहे हैं.

वीडियो.

आपको बता दें कि इसी खड्ड में गिरने से तीन से चार लोगों की जान जा चुकी है. ग्रामीणों ने बताया कि जब किसी मरीज को ऐसी हालत में ले जाना पड़ता है तो उन्हें काफी समस्या होती है. ऐसी स्थिति में काफी बार मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देता है. लोगों ने प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि इनके गांव के बारे में जल्द से जल्द सोचा जाए और पुल का निर्माण किया जाए.

ये भी पढ़ें: NH-5 पर क्यारीबंगला के पास भूस्खलन, आवाजाही बाधित...लोग हो रहे परेशान

बिलासपुर: दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के गृह जिले बिलासपुर का हाल बेहाल है. यहां पर लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशानी उठानी पड़ती है. जिले में कई दिनों से हो रही बारिश के चलते जुखाला के अली खड्ड में पानी का बहाव तेज हो गया है. स्थानीय लोग पुल नहीं होने के कारण जान जोखिम में डालकर खड्ड पार कर रहे हैं. मंगलवार को ग्रामीणों के खड्ड को पार करने का एक वीडियो सामने आया है.

बता दें कि जुखाला के पास भोली नामक गांव है, जहां वर्षों से सड़क तो है, लेकिन ग्रामीणों को खड्ड पार करने के लिए कोई पुल का निर्माण नहीं किया गया है. ग्रामीण काफी वर्षों से सरकार से पुल निर्माण को लेकर गुहार लगा रहे है लेकिन इनकी फरियाद कोई सुनने वाला नहीं है. इस गांव के ग्रामीणों ने एक वीडियो बनाया है, जिसमें गांव के बुजुर्ग अपनी जान जोखिम में डालकर खड्ड पार करते हुए नजर आ रहे हैं.

वीडियो.

आपको बता दें कि इसी खड्ड में गिरने से तीन से चार लोगों की जान जा चुकी है. ग्रामीणों ने बताया कि जब किसी मरीज को ऐसी हालत में ले जाना पड़ता है तो उन्हें काफी समस्या होती है. ऐसी स्थिति में काफी बार मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देता है. लोगों ने प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि इनके गांव के बारे में जल्द से जल्द सोचा जाए और पुल का निर्माण किया जाए.

ये भी पढ़ें: NH-5 पर क्यारीबंगला के पास भूस्खलन, आवाजाही बाधित...लोग हो रहे परेशान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.