बिलासपुरः विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने शुक्रवार को के कोरोना योद्धाओं डाक्टरों, नर्सों , सफाई कर्मचारियों और ड्राइवरों को कोरोना काल में अपनी ड्यूटी सफलतापूर्वक निभाने के लिए सम्मानित किया गया. यह कार्यक्रम बजरंग दल प्रांत संयोजक तुषार डोगरा की अगुवाई में किया गया.
तुषार डोगरा ने क्वारंटाइन किए गए डॉक्टर मनोज चंदेल, डॉक्टर गुरमीत कौर, संतोष पाठक व अन्य स्टाफ के सदस्यों को समानित किया. तुषार डोगरा ने कहा कि देश की सीमाओं पर तैनात सैनिकों के कारण हर भारतवासी अपने घरों में सुरक्षित है. वैश्विक महामारी कोरोना के समय में इन योद्धाओं ने अहम भूमिका निभाई है. साथ ही अपने परिवार को छोड़कर समाज की चिंता के लिए कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूरे समाज को बढ़-चढ़कर सफाई कर्मचारियों, डाकटरों और नर्सों को पूरा मान सम्मान व प्रतिष्ठा देनी चाहिए.
इस समान समारोह में डॉ. गुरमीत कौर ने बताया कि कोविड 19 के लिए शिवा आयुर्वेदिक अस्पताल में कोरोना के मरीजों के लिए सेंटर बनाया गया था. जहां पर वो अपनी सेवा दे रहे थे और आज सभी मरीज वहां से स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. उन्होंने जनता से भी अपील की है कि अपने मुंह पर मास्क व हाथों को साबुन से जरूर धोएं.
वहीं, तुषार डोगरा ने कहा कि सभी भारतीयों को चीन के सामान का विरोध करना चाहिए व स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना चाहिए, हमारे देश का पैसा चीन की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रहा है. उन्होंने उपस्थित सभी व्यक्तियों को शपथ दिलवाई कि भविष्य में चीनी वस्तुओं का पूर्ण बहिष्कार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : बिलासपुर में मास्क नहीं पहनी तो जाओगे जेल, पुलिस ने जारी की अधिसूचना