ETV Bharat / city

सदर विधायक ने 12 करोड़ के सड़क मार्ग का किया भूमि पूजन, बोलेः सुविधा देना सरकार की प्राथमिकताएं - बिलासपुर न्यूज

विधायक सुभाष ठाकुर ने उपमंडल कुठेड़ा के हरलोग में 12 करोड़ 73 लाख रुपये की धनराशि से निर्मित होनी वाली हरलोग-ननावां सड़क मार्ग की विधिवत भूमि पूजन किया. इसके बाद चलैहली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को बेहतर यातायात के लिए सड़क, स्वास्थ्य, गुणात्मक शिक्षा इत्यादि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकताएं है

Sadar MLA Subhash Thakur Land worship Harlog-Nanawan road
हरलोग-ननावां सड़क मार्ग का पूजन
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 8:03 PM IST

बिलासपुरः सदर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न सड़क मार्गों के विस्तारीकरण के लिए 200 करोड़ रुपये की धनराशि व्यय की जा रही है, ताकि विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बेहतर सड़क सुविधाएं मिल सके. यह बात सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने उपमंडल कुठेड़ा के हरलोग में 12 करोड़ 73 लाख रुपये की धनराशि से निर्मित होनी वाली हरलोग-ननावां सड़क मार्ग की विधिवत भूमि पूजन के बाद चलैहली में जनसभा को संबोधित करते हुए कही.

प्रदेश सरकार की प्राथमिकताएं

उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर यातायात के लिए सड़क, स्वास्थ्य, गुणात्मक शिक्षा इत्यादि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकताएं है. उन्होंने कहा कि इस सड़क मार्ग को त्रिफालघाट तक जोड़ा जाएगा, जिससे इस क्षेत्र के लोगों को लम्बी दूरी के लिए भी बस सुविधा उपलब्ध होगी.

हडिंबा मंदिर संपर्क मार्ग 4 करोड़

उन्होंने बताया कि माता हडिंबा मंदिर संपर्क मार्ग के लिए 4 करोड़ रुपये 42 लाख की धनराशि व्यय की जा रहे है. उन्होंने कहा कि चलैहली क्षेत्र स्वच्छ जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 20 करोड़ रुपये से गोविन्द सागर जलाश्य से उठाऊ पेयजल योजना पर कार्य किया जा रहा है.

विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास

इससे इस क्षेत्र की 16 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए प्रदेश सरकार की ओर से भरपूर सहयोग प्रदान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों के लिए धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा.

28 विद्युत ट्रांसफार्मर लगाए गए

उन्होंने कहा कि विद्युत आपूर्ति की निवार्ध व कम वोल्टेज की समस्या का समाधान किया जा रहा है. गत वर्ष 28 विद्युत ट्रांसफार्मर लगाए गए है और इस वित्तिय वर्ष में 32 नए ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे है और सभी लकड़ी के विद्युत खम्बों को भी बदला जा रहा है. इन कार्यों पर 2.5 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जा रही है.


ये भी पढ़ेंः- सावधान! तेजी से फैल रहा साइबर अपराध, विभिन्न राज्यों में फैले ठगों के तार

बिलासपुरः सदर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न सड़क मार्गों के विस्तारीकरण के लिए 200 करोड़ रुपये की धनराशि व्यय की जा रही है, ताकि विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बेहतर सड़क सुविधाएं मिल सके. यह बात सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने उपमंडल कुठेड़ा के हरलोग में 12 करोड़ 73 लाख रुपये की धनराशि से निर्मित होनी वाली हरलोग-ननावां सड़क मार्ग की विधिवत भूमि पूजन के बाद चलैहली में जनसभा को संबोधित करते हुए कही.

प्रदेश सरकार की प्राथमिकताएं

उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर यातायात के लिए सड़क, स्वास्थ्य, गुणात्मक शिक्षा इत्यादि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकताएं है. उन्होंने कहा कि इस सड़क मार्ग को त्रिफालघाट तक जोड़ा जाएगा, जिससे इस क्षेत्र के लोगों को लम्बी दूरी के लिए भी बस सुविधा उपलब्ध होगी.

हडिंबा मंदिर संपर्क मार्ग 4 करोड़

उन्होंने बताया कि माता हडिंबा मंदिर संपर्क मार्ग के लिए 4 करोड़ रुपये 42 लाख की धनराशि व्यय की जा रहे है. उन्होंने कहा कि चलैहली क्षेत्र स्वच्छ जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 20 करोड़ रुपये से गोविन्द सागर जलाश्य से उठाऊ पेयजल योजना पर कार्य किया जा रहा है.

विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास

इससे इस क्षेत्र की 16 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए प्रदेश सरकार की ओर से भरपूर सहयोग प्रदान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों के लिए धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा.

28 विद्युत ट्रांसफार्मर लगाए गए

उन्होंने कहा कि विद्युत आपूर्ति की निवार्ध व कम वोल्टेज की समस्या का समाधान किया जा रहा है. गत वर्ष 28 विद्युत ट्रांसफार्मर लगाए गए है और इस वित्तिय वर्ष में 32 नए ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे है और सभी लकड़ी के विद्युत खम्बों को भी बदला जा रहा है. इन कार्यों पर 2.5 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जा रही है.


ये भी पढ़ेंः- सावधान! तेजी से फैल रहा साइबर अपराध, विभिन्न राज्यों में फैले ठगों के तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.