बिलासपुर: शहर के रौड़ा सेक्टर में बुधवार की सुबह एक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क (CAR SKID IN BILASPUR) पर पलट गई. जिसमें कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, इस हादसे में सड़क पर चल रहे दो अन्य लोग भी इसकी चपेट में आकर (ROAD ACCIDENT IN BILASPUR) घायल हो गए हैं. स्थानीय लोगों की मदद से कार चालक को गाड़ी से निकाला गया और तीनों घायलों को जिला अस्पताल बिलासपुर में भर्ती कराया गया.
जानकारी के अनुसार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रौड़ा सेक्टर रोड के समीप हुए हादसे से स्थानीय लोग सहमे हुए हैं, क्योंकि इस स्थान पर कुछ ही दिनों में तीन हादसे हो चुके हैं, जिसमें गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि यहां पर स्पीड ब्रेकर बनाया जाए, ताकि यहां पर लगातार हो रहे हादसे में कमी आ सके. लोगों का कहना है कि गाड़ियों की तेज रफ्तार ही हादसे की वजह बन रही है. स्पीड ब्रेकर बन जाने से वाहन की रफ्तार पर लगाम लग सकेगी.
वहीं, बिलासपुर डीएसपी राजकुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घायल चालक की पहचान राहिल खान जिला चंबा के रूप में पहचान हुई है. पुलिस हादसे के कारणों का पता कर रही है. हादसे में घायल हुए लोगों का उपचार जिला अस्पताल में कराया जा रहा है.