बिलासपुरः बिहार में एनडीए सरकार बनाने और अन्य राज्यों के उपचुनाव में जीत दर्ज करने में अहम भूमिका निभाने वाले बीजेपी चीफ जेपी नड्डा 21 नवंबर को चंडीगढ़ से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ हेलिकाप्टर में अपने गृह जिला बिलासपुर पहुंचेंगे. दो दिवसीय दौरे पर आ रहे नड्डा के स्वागत अभिनंदन के लिए बिलासपुर शहर को खूब सजाया गया है.
जगह-जगह नड्डा के पोस्टर, झंडे व होर्डिंग्स लगाए गए हैं. लुहणू मैदान में पहुंचने के बाद उनका पंद्रह से मिनट तक का संबोधन कार्यक्रम भी तय किया गया है, जिसमें जिला भर से पांच हजार के करीब कार्यकर्ता अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे. कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए कार्यकर्ता उनका संदेश सुनेंगे. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अलग-अलग कमेटियां बनाकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां दी गई हैं. जिला अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम को लेकर चर्चा की.
उन्होंने बताया कि कि नौ महीने के अंतराल के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा बिलासपुर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार व प्रदेश भाजपा के महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने बताया कि बिलासपुर जिला से पांच हजार लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के लिए आएंगे.
नड्डा के दौरे से जनता में भारी उत्साह
बीजेपी के जिलाध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दो दिवसीय बिलासपुर दौरे को लेकर यहां की जनता में भारी उत्साह है. बिहार में एनडीए जीत के बाद बिलासपुर पधार रहे हैं. यहां पहुंचने पर गर्मजोशी के साथ उनका अभिनंदन किया जाएगा. जेपी नड्डा के स्वागत समारोह के सफल आयोजन के लिए कमेटियां गठित की गई हैं जिसके तहत कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारियां सौंपी गई हैं.
लेक व्यू कैफे में पदाधिकारियों के साथ मंत्रणा
जिलाध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान ने बताया कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की 21 नवंबर को लेक व्यू कैफे में बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी के साथ एक बैठक भी होगी. एम्स साइट के विजिट के बाद कैफे में दोपहर के भोजन की व्यवस्था की गई है. इसके बाद जेपी नड्डा स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे और रात्रि ठहराव विजयपुर में होगा. 22 नवंबर को दोपहर तक अपने आवास पर ही कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों से मिलेंगे और उसके बाद नैनदेवी के लिए रवाना होंगे. जहां से शाम के वक्त चंडीगढ़ जाने का कार्यक्रम है.