ETV Bharat / city

HRTC बस में नशे की खेप के साथ युवक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस - हिमाचल न्यूज

जिला पुलिस की सुरक्षा शाखा व विशेष अन्वेषण इकाई की संयुक्त टीम ने बस सवार व्यक्ति को 82.37 ग्राम हीरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. दरअसल ये कार्रवाई वाहनों की तलाशी के लिए नाकाबंदी के दौरान की गई.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 4:13 PM IST

बिलासपुर: जिला पुलिस की सुरक्षा शाखा व विशेष अन्वेषण इकाई की संयुक्त टीम ने बस सवार व्यक्ति को 82.37 ग्राम हीरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान करण ठाकुर निवासी दिल्ली के रुप में हुई है.

वीडियो

मिली जानकारी के अनुसार रात्रि शाम को सुरक्षा शाखा की टीम नोणी चौक पर चंडीगढ़ मनाली नेशलन हाइवे पर यातायात जांच के लिए नाका बंदी की हुई थी. इसी बीच चंडीगढ से मनाली जा रही हिमाचल पथ परिवहन की बस को जांच के लिए रोका गया, तो बस सवार एक व्यक्ति पुलिस को देख कर घबरा गया और उसने जेब से कोई वस्तु निकाल कर लात के नीचे छुपाने लगा. टीम ने शक के आधार पर व्यक्ति की तलाशी ली , तो 82.37 ग्राम हीरोइन बरामद की गई.

बिलासपुर: जिला पुलिस की सुरक्षा शाखा व विशेष अन्वेषण इकाई की संयुक्त टीम ने बस सवार व्यक्ति को 82.37 ग्राम हीरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान करण ठाकुर निवासी दिल्ली के रुप में हुई है.

वीडियो

मिली जानकारी के अनुसार रात्रि शाम को सुरक्षा शाखा की टीम नोणी चौक पर चंडीगढ़ मनाली नेशलन हाइवे पर यातायात जांच के लिए नाका बंदी की हुई थी. इसी बीच चंडीगढ से मनाली जा रही हिमाचल पथ परिवहन की बस को जांच के लिए रोका गया, तो बस सवार एक व्यक्ति पुलिस को देख कर घबरा गया और उसने जेब से कोई वस्तु निकाल कर लात के नीचे छुपाने लगा. टीम ने शक के आधार पर व्यक्ति की तलाशी ली , तो 82.37 ग्राम हीरोइन बरामद की गई.

Intro:स्लग। जिला पुलिस की सुरक्षा शाखा व विशेष अन्वेषण इकाई की संयुक्त टीम ने बस सवार व्यक्ति से 82.37 ग्राम हीरोइन चिट्टा बरामद किया है। संयुक्त टीम ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाई हेतु सदर थाना को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार रात्रि शाम को सुरक्षा शाखा की टीम नोणी चौक पर चंडीगढ़ मनाली नेशलन हाइवे पर यातायात जांच के लिए नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान चंडीगढ से मनाली जा रही हिमाचल पथ परिवहन की बस को जांच के लिए इशारा कर सड़क किनारे रोका। जांच करने के दौरान बस में सवार एक व्यक्ति पुलिस को देख कर घबरा गया और जेब से कोई वस्तु निकाल कर लात के नीचे छुपाने लगा।टीम शक के आधार पर व्यक्ति को जांच के लिए सीट से खड़ा किया तो सीट पर टीम को एक पॉलिथीन कि पुड़िया बरामद हुई। पुड़िया को खोल कर देखने पर उसमे चिट्ट ा हीरोइन पाया गया। बरामद चिट्टे का टीम ने अपने पास रखे इलेक्ट्रॉनिक तराजू से वजन करने पर वह 82.37 ग्राम पाया। आरोपी व्यक्ति की पहचान करण ठाकुर दिल्ली के रूप में हुई है
बाइट । एसपी साक्षी वर्माBody:Byte visulConclusion:स्लग। जिला पुलिस की सुरक्षा शाखा व विशेष अन्वेषण इकाई की संयुक्त टीम ने बस सवार व्यक्ति से 82.37 ग्राम हीरोइन चिट्टा बरामद किया है। संयुक्त टीम ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाई हेतु सदर थाना को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार रात्रि शाम को सुरक्षा शाखा की टीम नोणी चौक पर चंडीगढ़ मनाली नेशलन हाइवे पर यातायात जांच के लिए नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान चंडीगढ से मनाली जा रही हिमाचल पथ परिवहन की बस को जांच के लिए इशारा कर सड़क किनारे रोका। जांच करने के दौरान बस में सवार एक व्यक्ति पुलिस को देख कर घबरा गया और जेब से कोई वस्तु निकाल कर लात के नीचे छुपाने लगा।टीम शक के आधार पर व्यक्ति को जांच के लिए सीट से खड़ा किया तो सीट पर टीम को एक पॉलिथीन कि पुड़िया बरामद हुई। पुड़िया को खोल कर देखने पर उसमे चिट्ट ा हीरोइन पाया गया। बरामद चिट्टे का टीम ने अपने पास रखे इलेक्ट्रॉनिक तराजू से वजन करने पर वह 82.37 ग्राम पाया। आरोपी व्यक्ति की पहचान करण ठाकुर दिल्ली के रूप में हुई है
बाइट ।

एसपी साक्षी वर्मा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.