ETV Bharat / city

अवैध खनन से कोठीपुरा में दरकी पहाड़ी, तीन घंटे तक बंद रहा राष्ट्रीय राजमार्ग - अवैध खनन

स्थानीय लोगों का आरोप है कि इलाके में अवैध खनन का गोरख धंधा लंबे से समय से फल फूल रहा है. अवैध खनन की शिकायत के बाद भी प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं की जा रही है.

कोठीपुरा में दरकी पहाड़ी.
author img

By

Published : May 2, 2019, 5:24 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर के कोठीपुरा में निर्माणाधीन एम्स के समीप अवैध खनन के कारण गुरुवार को पहाड़ी दरक गई. पहाड़ी का मलबा सड़क पर आने से शिमला-हमीरपुर एनएच करीब तीन घंटे तक बाधित रहा. स्थानीय लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में अवैध खनन का गोरख धंधा लंबे समय से फल-फूल रहा है. जिसे रोकने के लिए शासन प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है.

वीडियो.

बिलासपुर के कोठीपुरा में निर्माणाधीन एम्स के समीप गुरुवार की सुबह पहाड़ी दरकने से वहां से गुरजरने वाले वाहनों के लिए खतरा बढ़ गया है. क्षेत्र में तेज हवा के झोके से भूस्खलन हो रहा है. भारी मात्रा में सड़क पर मलबा गिरने से करीब तीन घंटे शिमला-हमीरपुर एनएच बाधित रहा. बार-बार हो रहे भूस्खलन के कारण वाहनों और लोगों को गुजरने में परेशानी उठानी पड़ी. घंटों की मशक्कत के बाद मौके पर जेसीबी की सहायता से मलबा हटा कर यातायात को बहाल किया गया.

ये भी पढ़ें: ये हैं हिमाचल के करोड़पति उम्मीदवार, सबसे अमीर प्रत्याशी के पास हैं 69 करोड़ रुपये

स्थानीय जनता का आरोप है कि राजनीतिक इशारे और प्रशासन की मिली भगत से क्षेत्र में लंबे अर्से से अवैध खनन का गोरख धंधा फल-फूल रहा है. लोग इस बाबत कई बार संबंधित विभाग के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं. इसके बाजवूद इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

ये भी पढ़ें: 'हार सामने देख बौखलाहट में भाजपा नेता, 'चक्रव्यूह' में फंस गए CM जयराम'

वहीं, दूसरी ओर खनन अधिकारी कुमारी बिंदिया का कहना है कि नियमानुसार खनन विभाग चेकिंग करता है. इस क्षेत्र में कोई अवैध खनन नहीं हो रहा है. चेकिंग के दौरान कुछ वाहनों के चालान जरूर किए गए हैं.

बिलासपुर: बिलासपुर के कोठीपुरा में निर्माणाधीन एम्स के समीप अवैध खनन के कारण गुरुवार को पहाड़ी दरक गई. पहाड़ी का मलबा सड़क पर आने से शिमला-हमीरपुर एनएच करीब तीन घंटे तक बाधित रहा. स्थानीय लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में अवैध खनन का गोरख धंधा लंबे समय से फल-फूल रहा है. जिसे रोकने के लिए शासन प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है.

वीडियो.

बिलासपुर के कोठीपुरा में निर्माणाधीन एम्स के समीप गुरुवार की सुबह पहाड़ी दरकने से वहां से गुरजरने वाले वाहनों के लिए खतरा बढ़ गया है. क्षेत्र में तेज हवा के झोके से भूस्खलन हो रहा है. भारी मात्रा में सड़क पर मलबा गिरने से करीब तीन घंटे शिमला-हमीरपुर एनएच बाधित रहा. बार-बार हो रहे भूस्खलन के कारण वाहनों और लोगों को गुजरने में परेशानी उठानी पड़ी. घंटों की मशक्कत के बाद मौके पर जेसीबी की सहायता से मलबा हटा कर यातायात को बहाल किया गया.

ये भी पढ़ें: ये हैं हिमाचल के करोड़पति उम्मीदवार, सबसे अमीर प्रत्याशी के पास हैं 69 करोड़ रुपये

स्थानीय जनता का आरोप है कि राजनीतिक इशारे और प्रशासन की मिली भगत से क्षेत्र में लंबे अर्से से अवैध खनन का गोरख धंधा फल-फूल रहा है. लोग इस बाबत कई बार संबंधित विभाग के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं. इसके बाजवूद इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

ये भी पढ़ें: 'हार सामने देख बौखलाहट में भाजपा नेता, 'चक्रव्यूह' में फंस गए CM जयराम'

वहीं, दूसरी ओर खनन अधिकारी कुमारी बिंदिया का कहना है कि नियमानुसार खनन विभाग चेकिंग करता है. इस क्षेत्र में कोई अवैध खनन नहीं हो रहा है. चेकिंग के दौरान कुछ वाहनों के चालान जरूर किए गए हैं.

Intro:
लोकेशन -बिलासपुर।

स्लग -बिलासपुर के कोठीपुरा में निर्माणाधीन एम्स के समीप अवैध खनन के कारण दरकी पहाड़ी,हवा चलने पर भी हो रहा है भू-संख्लन ,तीन घंटे शिमला -हमीरपुर एनएच रहा बाधित ,स्थानीय क्षेत्र की जनता का है आरोप मिली भगत से अवैध खनन का लम्बे अर्से से फल -फ़ूल रहा है गोरख धंधा ,शासन -प्रशासन ने कभी भी नहीं उठाया अवैध खनन को रोकने के प्रति सकारात्मक कदम।
Body:byte vishul Conclusion:लोकेशन -बिलासपुर।

स्लग -बिलासपुर के कोठीपुरा में निर्माणाधीन एम्स के समीप अवैध खनन के कारण दरकी पहाड़ी,हवा चलने पर भी हो रहा है भू-संख्लन ,तीन घंटे शिमला -हमीरपुर एनएच रहा बाधित ,स्थानीय क्षेत्र की जनता का है आरोप मिली भगत से अवैध खनन का लम्बे अर्से से फल -फ़ूल रहा है गोरख धंधा ,शासन -प्रशासन ने कभी भी नहीं उठाया अवैध खनन को रोकने के प्रति सकारात्मक कदम।


ऐ /आई -बिलासपुर के कोठीपुरा में निर्माधीन एम्स के समीप शिमला -हमीरपुर एनएच पर हुए अवैध खनन के दृश्य ,एम्स के निर्माण के दृश्य।


वी /ओ -बिलासपुर के कोठीपुरा में निर्माणाधीन एम्स के समीप अवैध खनन के कारण पहाड़ी दरक गई है। इस स्थल पर से गुजरते हुए वाहनों के लिए खतरे के बादल मंडरा रहे है क्योंकि थोड़ा सा भी हवा का झोंका चलने पर भी भू-संख्लन हो रहा है। आज सुबह ही पहाड़ी दरकने का सिलसिला आरम्भ हुआ जबकि दोपहर में भूसंख्लन हुआ है। इतनी भारी मात्रा में सड़क पर मलबा गिर गया कि तीन घंटे शिमला -हमीरपुर एनएच बाधित रहा। दोपहर करीब बारह से एक बजे के भीतर फिर भूसंख्लन हुआ। जिस कारण आवागमन करने वाली जनता को परेशान होना पड़ा।मौके पर जे सी बी की सहायता से मलबा हटा कर यातायात को बहाल किया गया। स्थानीय क्षेत्र की जनता का आरोप है कि राजनीतिक इशारे पर मिली भगत से अवैध खनन का लम्बे अर्से से गोरख धंधा फल -फ़ूल रहा है। इस बावत कई बार क्षेत्र की जनता अवैध खनन को रोकने के प्रति संबंधित विभाग के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत कर चुकी है। फिर भी कई बार शासन -प्रशासन ने कभी भी नहीं उठाया अवैध खनन को रोकने के प्रति सकारात्मक कदम नहीं उठाया ।वहीँ दूसरी ओर खनन अधिकारी कुमारी बिंदिया का कहना है कि नियमानुसार खनन विभाग चैकिंग करता है। इस क्षेत्र में कोई अवैध खनन नहीं हो रहा है। हां जरूर कुछ वाहन चालकों के चैकिंग के दौरान चालान भी किए गए हैं।

फीडबैक -
(1)-कैप्टन बालक राम शर्मा ,स्थाई निवासी कोठीपुरा। (बाइट )
(2)-कुमारी बिंदिया ,जिलाधिकारी खनन विभाग। (बाइट )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.