बिलासपुरः जिला बिलासपुर में प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता नैना देवी को राजस्थान के उदयपुर की तर्ज पर व्हाइट सिटी की तरह तराशा जाएगा. मंदिर के गुंबद को भी गोल्ड प्लेटिंग में सजाया जाएगा. नैना देवी हिमाचल का ऐसा पहला शहर होगा जो व्हाइट सिटी बनेगा. जल्द ही मंदिर न्यास द्वारा इस कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जाएगा.
माता नैना देवी मंदिर के परिसर के साथ-साथ पूरे क्षेत्र के मकानों व सरकारी भवनों को एकरुप देने के लिए सफेद रंग में रंगा जाएगा. मंदिर में लेजर की बड़ी-बड़ी लाईटें लगेंगी. पूरे शहर को जगमग करती लाईटों से लैस किया जाएगा, जिससे रात के समय समूचा शहर दूधिया रोशनी में नहाया हुआ नजर आएगा.
ये जानकारी मंदिर न्यास के अध्यक्ष एवं एसडीएम नैना देवी सुभाष गौतम ने दी है. उन्होंने बताया कि हाल ही में मंदिर न्यास आयुक्त एवं जिलाधीश राजेश्वर गोयल की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें सौ से ज्यादा महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गहनता से चर्चा की गई.
न्यास अध्यक्ष ने बताया कि नैना देवी मंदिर के विकास के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है. जिसके तहत ब्यूटिफिकेशन के साथ साथ धार्मिक पर्यटन निखार के लिए कई योजनाओं को क्रियान्वित किया जाएगा. इससे मंदिर में दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.
ये भी पढ़ें- शास्त्री के 6 पदों पर होगी बैच वाइज भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन
सुभाष गौतम ने बताया कि जिलाधीश की ओर से नैना देवी को व्हाइट सिटी बनाने के लिए रखे गए सुझाव पर पदाधिकारियों ने सहमति जताई है. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत स्थानीय लोगों से भी बातचीत की जाएगी. मीटिंग में सहमति के बाद अब जल्द ही मंदिर न्यास की ओर से कार्ययोजना तैयार कर इसे अंतिम रूप दिया जाएगा. इस योजना के सिरे चढ़ाने से नैना देवी मंदिर के अलावा पूरा शहर सफेद रंग में नजर आएगा.
अब नैना देवी में प्रसाद के साथ मिलेंगे सिक्के
मंदिर न्यास के अध्यक्ष एवं एसडीएम सुभाष गौतम ने बताया कि नैना देवी मंदिर में मां वैष्णो देवी की तर्ज पर मां के चरणों में शीश नवाने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद के साथ सिक्के भी दिए जाएंगे. मंदिर न्यास की मीटिंग में सामने आए इस प्रस्ताव पर उपस्थित सभी ने सहमति जताई है. उन्होंने बताया कि जल्द ही इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- धर्मशाला उपचुनाव: अपनों के बाणों से बीजेपी का 'हाल बेहाल', कार्यकर्ताओं की पुकार 'धरती पुत्र' अबकी बार