ETV Bharat / city

बिलासपुर: अरुणाचल प्रदेश में शहीद हुए हरनोड़ा के सुनील कुमार, हार्ट अटैक से हुआ निधन - सुनील की शहादत

अरुणाचल प्रदेश में ड्यूटी पर कार्यरत आईटीबीपी जवान का दिल का दौरान पड़ने से निधन हो गया. अरुणाचल प्रदेश के पासोपानी स्थित आईटीबीपी सैन्य कैंप में हार्ट अटैक से हवलदार सुनील का निधन हो गया है. जवान की पार्थिव देह को पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके घर लाया गया. जिसके बाद सतलुज (ITBP jawan Sunil Kumar) नदी स्थित घाट पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

ITBP jawan Sunil Kumar
अरुणाचल प्रदेश में शहीद हुए हरनोड़ा के सुनील कुमार
author img

By

Published : Jul 27, 2022, 5:28 PM IST

बिलासपुर: अरुणाचल प्रदेश में ड्यूटी पर कार्यरत आईटीबीपी जवान का दिल का दौरान पड़ने से निधन हो गया. 40 वर्षीय जांबाज सुनील कुमार हरनोड़ा क्षेत्र का निवासी था. जांबाज के निधन से पूरे इलाके में शोक की लहर है. अरुणाचल प्रदेश के पासोपानी स्थित आईटीबीपी सैन्य कैंप में हार्ट अटैक से हवलदार सुनील का निधन हो गया है. जवान की पार्थिव देह को पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके घर लाया गया. जिसके बाद सतलुज नदी स्थित घाट पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

ITBP jawan Sunil Kumar
अरुणाचल प्रदेश में शहीद हुए हरनोड़ा के सुनील कुमार

सुनील की शहादत के बाद क्षेत्र में माहौल बेहद (ITBP jawan Sunil Kumar) गमगीन है. परिजनों ने बताया कि बेटे की छुट्टी मंजूर होने के बाद घर में खुशी का माहौल था, लेकिन चंद दिन पहले यह खुशियां मातम में बदल गई. सुनील घर तो आए, लेकिन तिरंगे में लिपटकर. उनके शहीद होने की सूचना मिलने के बाद पत्नी मंजू देवी माता विमला देवी गहरे सदमे में हैं. दोनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सुनील अपने घर के छोटे बेटे थे. शहीद के पिता सूबेदार मेजर सेवानिवृत्त गरजा राम ने कहा कि मेरा बेटा देश की सेवा करते हुए शहीद हुआ है. वहीं, सुनील अपने पीछे 3 बेटियां और एक बेटा छोड़ गए.

ये भी पढे़ं- HRTC Bus Accident in Shimla: शिमला में खाई में गिरी HRTC की बस, 25 यात्री थे सवार, 1 की मौत

बिलासपुर: अरुणाचल प्रदेश में ड्यूटी पर कार्यरत आईटीबीपी जवान का दिल का दौरान पड़ने से निधन हो गया. 40 वर्षीय जांबाज सुनील कुमार हरनोड़ा क्षेत्र का निवासी था. जांबाज के निधन से पूरे इलाके में शोक की लहर है. अरुणाचल प्रदेश के पासोपानी स्थित आईटीबीपी सैन्य कैंप में हार्ट अटैक से हवलदार सुनील का निधन हो गया है. जवान की पार्थिव देह को पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके घर लाया गया. जिसके बाद सतलुज नदी स्थित घाट पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

ITBP jawan Sunil Kumar
अरुणाचल प्रदेश में शहीद हुए हरनोड़ा के सुनील कुमार

सुनील की शहादत के बाद क्षेत्र में माहौल बेहद (ITBP jawan Sunil Kumar) गमगीन है. परिजनों ने बताया कि बेटे की छुट्टी मंजूर होने के बाद घर में खुशी का माहौल था, लेकिन चंद दिन पहले यह खुशियां मातम में बदल गई. सुनील घर तो आए, लेकिन तिरंगे में लिपटकर. उनके शहीद होने की सूचना मिलने के बाद पत्नी मंजू देवी माता विमला देवी गहरे सदमे में हैं. दोनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सुनील अपने घर के छोटे बेटे थे. शहीद के पिता सूबेदार मेजर सेवानिवृत्त गरजा राम ने कहा कि मेरा बेटा देश की सेवा करते हुए शहीद हुआ है. वहीं, सुनील अपने पीछे 3 बेटियां और एक बेटा छोड़ गए.

ये भी पढे़ं- HRTC Bus Accident in Shimla: शिमला में खाई में गिरी HRTC की बस, 25 यात्री थे सवार, 1 की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.