ETV Bharat / city

जेआर कटवाल पर हीरापुर प्रधान का आरोप, पांच सालों में एक बार भी नहीं किया पंचायत का दौरा

हीरापुर पंचायत प्रधान प्रताप ठाकुर ने झंडूता विस के विधायक जेआर कटवाल की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए (Hirapur pradhan alligation on Jhanduta MLA) हैं. उन्होंने कहा कि पंचायत की लगभग 1500 की आबादी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि इस बार चुनावों में वह स्थानीय विधायक को पंचायत में आने नहीं देंगे और न ही वोट देंगे.

Hirapur pradhan alligation on Jhanduta MLA
झंडूता विधायक पर हीरापुर प्रधान के आरोप
author img

By

Published : Sep 2, 2022, 5:08 PM IST

बिलासपुर: झंडूता विधानसभा क्षेत्र के विधायक जेआर कटवाल की कार्यप्रणाली पर उनके ही विधानसभा क्षेत्र के एक प्रधान ने सवाल खड़े किए (Hirapur pradhan alligation on Jhanduta MLA) हैं. झंडूता विस क्षेत्र के तहत आने वाली हीरापुर पंचायत के प्रधान प्रताप ठाकुर ने कहा कि पांच साल हो गए हैं, लेकिन उनकी पंचायत में एक बार भी झंडूता के विधायक नहीं आए. कई बार उनको यहां पंचायत का दौरा करने के लिए कहा गया, लेकिन उनकी ओर से कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं आया.

वहीं, उन्होंने सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि उनकी पंचायत के साथ लगते एरिया में दो बार टारिंग का कार्य हो गया, लेकिन पांच सालों में एक बार भी उनकी पंचायत में टारिंग का कार्य नहीं हुआ है. उन्होंने बिलासपुर में पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि उनकी पंचायत में लंबे समय से सामुदायिक भवन बनकर तैयार है, लेकिन उसका अभी तक भी कोई शिलान्यास नहीं किया गया (alligation on Jhanduta MLA Jeet Ram Katwal) है. एक टूटे कमरे में अभी भी यहां पर मरीजों की जांच की जाती है.

वहीं, यहां पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता, लेकिन स्थानीय विधायक का इस ओर कोई भी ध्यान नहीं है. वहीं, दूसरी ओर उन्होंने यह भी सवाल खड़े किए हैं सड़क टारिंग कार्य को लेकर उन्होंने पीडब्लयूडी विभाग के अधिकारियों से भी बात की, लेकिन उनकी ओर से भी कोई जवाब नहीं आया. उन्होंने बताया कि स्थानीय विधायक ने उनकी पंचायत के लिए एक रूपये तक की मदद नहीं की है और न ही पांच सालों में वह एक बार उनकी पंचायत में आए हैं.

पंचायत प्रधान प्रताप ठाकुर ने कहा कि हीरापुर पंचायत की लगभग 1500 के करीब आबादी है. यहां पर पूरी जनता स्थानीय विधायक के इस रवैये से परेशान (Jhanduta Assembly constituency) है. साथ ही उन्होंने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि इस बार चुनावों में वह स्थानीय विधायक को पंचायत में आने नहीं देंगे. अगर विधायक उनके पास वोट मांगने के लिए आता है तो उसको बाहर निकाला जाएगा.
ये भी पढ़ें: कुल्लू में सड़कों पर बेसहारा जानवर, DC ने दिए गौसदन में आश्रय देने के निर्देश

बिलासपुर: झंडूता विधानसभा क्षेत्र के विधायक जेआर कटवाल की कार्यप्रणाली पर उनके ही विधानसभा क्षेत्र के एक प्रधान ने सवाल खड़े किए (Hirapur pradhan alligation on Jhanduta MLA) हैं. झंडूता विस क्षेत्र के तहत आने वाली हीरापुर पंचायत के प्रधान प्रताप ठाकुर ने कहा कि पांच साल हो गए हैं, लेकिन उनकी पंचायत में एक बार भी झंडूता के विधायक नहीं आए. कई बार उनको यहां पंचायत का दौरा करने के लिए कहा गया, लेकिन उनकी ओर से कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं आया.

वहीं, उन्होंने सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि उनकी पंचायत के साथ लगते एरिया में दो बार टारिंग का कार्य हो गया, लेकिन पांच सालों में एक बार भी उनकी पंचायत में टारिंग का कार्य नहीं हुआ है. उन्होंने बिलासपुर में पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि उनकी पंचायत में लंबे समय से सामुदायिक भवन बनकर तैयार है, लेकिन उसका अभी तक भी कोई शिलान्यास नहीं किया गया (alligation on Jhanduta MLA Jeet Ram Katwal) है. एक टूटे कमरे में अभी भी यहां पर मरीजों की जांच की जाती है.

वहीं, यहां पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता, लेकिन स्थानीय विधायक का इस ओर कोई भी ध्यान नहीं है. वहीं, दूसरी ओर उन्होंने यह भी सवाल खड़े किए हैं सड़क टारिंग कार्य को लेकर उन्होंने पीडब्लयूडी विभाग के अधिकारियों से भी बात की, लेकिन उनकी ओर से भी कोई जवाब नहीं आया. उन्होंने बताया कि स्थानीय विधायक ने उनकी पंचायत के लिए एक रूपये तक की मदद नहीं की है और न ही पांच सालों में वह एक बार उनकी पंचायत में आए हैं.

पंचायत प्रधान प्रताप ठाकुर ने कहा कि हीरापुर पंचायत की लगभग 1500 के करीब आबादी है. यहां पर पूरी जनता स्थानीय विधायक के इस रवैये से परेशान (Jhanduta Assembly constituency) है. साथ ही उन्होंने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि इस बार चुनावों में वह स्थानीय विधायक को पंचायत में आने नहीं देंगे. अगर विधायक उनके पास वोट मांगने के लिए आता है तो उसको बाहर निकाला जाएगा.
ये भी पढ़ें: कुल्लू में सड़कों पर बेसहारा जानवर, DC ने दिए गौसदन में आश्रय देने के निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.