ETV Bharat / city

HRTC वॉल्वो चालक ने पास न मिलने पर खोया आपा, बीच सड़क बस खड़ी कर बुजुर्ग ट्रक ड्राइवर से की हाथापाई - himachal news

स्वारघाट के पास वॉल्वो बस ड्राइवर और ट्रक चालक के बीच हुई बहसबाजी. बस में सवार लोगों ने प्रशासन से एचआरटीसी चालक व परिचालकों को सहनशीलता का पाठ पढ़ाने के लिए विशेष कोर्स करवाने की मांग की.

घटनास्थल की तस्वीर
author img

By

Published : Apr 2, 2019, 11:02 PM IST

बिलासपुर: जिले के स्वारघाट के पास एक एचआरटीसी वॉल्वो में उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब पास न मिलने पर वॉल्वो ड्राइवर ने आपा खो दिया और बीच सड़क पर बस रोक कर बुजुर्ग ट्रक ड्राइवर से उलझने चला गया.

fight between hrtc bus driver and truck driver in bilaspur
घटनास्थल की तस्वीर

हैरानी की बात ये है कि लोगों के रोकने के बावजूद वॉल्वो बस का ड्राइवर ट्रक ड्राइवर को मारने पर उतारू हो गया और जान से मारने की धमकी देने लगा. बताया जा रहा है कि मनाली से चंडीगढ़ चलने वाली एचआरटीसी वॉल्वो बस नंबर एचपी66ए2579 चालक ने उस समय अपना आपा खो दिया जब स्वारघाट से कुछ किलोमीटर पीछे वॉल्वो चालक खड़ी चढ़ाई पर एक बुजर्ग ट्रक एचपी12सी5199 के चालक से पास नहीं ले सका. बस चालक ने बीच सड़क बस खड़ी कर दी और बुजर्ग ट्रक चालक को मारने को दौड़ पड़ा और खिड़की खोल कर ट्रक पर चढ़ गया.

fight between hrtc bus driver and truck driver in bilaspur
घटनास्थल की तस्वीर

बस ड्राइवर बुजुर्ग ट्रक से गाली गलौच करते हुए छीनाझपटी करने लगा और उसे धमकियां देने लगा. गनीमत रही कि बुजर्ग ट्रक चालक ने ट्रक पर नियंत्रण बनाए रखा अन्यथा ढलान पर होने के चलते कोई भी अप्रिय घटना घट सकती थी.

बस में सवार लोगों ने प्रशासन से वॉल्वो बस चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि एचआरटीसी चालक परिचालकों को सहनशीलता का पाठ पढ़ाने के लिए विशेष कोर्स करवाने की मांग की है.

बिलासपुर: जिले के स्वारघाट के पास एक एचआरटीसी वॉल्वो में उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब पास न मिलने पर वॉल्वो ड्राइवर ने आपा खो दिया और बीच सड़क पर बस रोक कर बुजुर्ग ट्रक ड्राइवर से उलझने चला गया.

fight between hrtc bus driver and truck driver in bilaspur
घटनास्थल की तस्वीर

हैरानी की बात ये है कि लोगों के रोकने के बावजूद वॉल्वो बस का ड्राइवर ट्रक ड्राइवर को मारने पर उतारू हो गया और जान से मारने की धमकी देने लगा. बताया जा रहा है कि मनाली से चंडीगढ़ चलने वाली एचआरटीसी वॉल्वो बस नंबर एचपी66ए2579 चालक ने उस समय अपना आपा खो दिया जब स्वारघाट से कुछ किलोमीटर पीछे वॉल्वो चालक खड़ी चढ़ाई पर एक बुजर्ग ट्रक एचपी12सी5199 के चालक से पास नहीं ले सका. बस चालक ने बीच सड़क बस खड़ी कर दी और बुजर्ग ट्रक चालक को मारने को दौड़ पड़ा और खिड़की खोल कर ट्रक पर चढ़ गया.

fight between hrtc bus driver and truck driver in bilaspur
घटनास्थल की तस्वीर

बस ड्राइवर बुजुर्ग ट्रक से गाली गलौच करते हुए छीनाझपटी करने लगा और उसे धमकियां देने लगा. गनीमत रही कि बुजर्ग ट्रक चालक ने ट्रक पर नियंत्रण बनाए रखा अन्यथा ढलान पर होने के चलते कोई भी अप्रिय घटना घट सकती थी.

बस में सवार लोगों ने प्रशासन से वॉल्वो बस चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि एचआरटीसी चालक परिचालकों को सहनशीलता का पाठ पढ़ाने के लिए विशेष कोर्स करवाने की मांग की है.

Intro:HRTC वॉल्वो चालक ने पास ना मिलने पर खोया आपा
बीच सड़क बस खड़ी कर बुजर्ग ट्रक चालक को मारने को हुआ उतारू Body:VideoConclusion:HRTC वॉल्वो चालक ने पास ना मिलने पर खोया आपा
बीच सड़क बस खड़ी कर बुजर्ग ट्रक चालक को मारने को हुआ उतारू
स्वारघाट के समीप पेश आया वाक्या


मनाली से चंडीगड़ चलने वाली एचआरटीसी
वॉल्वो एच.पी 66 ए 2579
चालक ने उस समय अपना आपा खो दिया जब स्वारघाट से कुछ किलोमीटर पीछे वॉल्वो चालक खड़ी चढ़ाई पर एक बुजर्ग ट्रक एच पी 12 सी 5199 के चालक
से पास नही ले सका और उसने
बीच सड़क बस खड़ी कर दी और बुजर्ग ट्रक चालक को मारने को दौड़ पड़ा और खिड़की खोल कर ट्रक पर चढ़ गया और बुजर्ग ड्राईवर से गाली गलौच करते हुए छीनाझपटी करने के साथ उसे मारने पर उतारू हो गया और धमकिया देने लगा ।गनीमत यह रही कि बुजर्ग ट्रक चालक ने ट्रक पर नियंत्रण बनाए रखा अन्यथा ढलान पर होने के चलते कोई भी अप्रिय घटना घट सकती थी।घटना का वीडियो बस में बैठी स्वारियो ने बना कर एचआरटीसी के उच्च अधिकारियो को भेज वॉल्वो बस चालक के खिलाफ कार्रवाही के साथ एचआरटीसी चालक परिचालकों को सहनशीलता का पाठ पढ़ाने के लिए विशेष कोर्स करवाने की मांग की है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.