ETV Bharat / city

पीएम की रैली के बाद जारी होगी बीजेपी की पहली लिस्ट: सीएम जयराम - भाजपा कर सकती है उम्मीदवारों का ऐलान

हिमाचल प्रदेश में भाजपा जल्द ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा (Himachal BJP candidate list) कर सकती है. प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कहना है कि 5 अक्टूबर को बिलासपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के (PM Modi rally in Bilaspur) बाद ही उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी. उन्होंने पीएम के हिमाचल दौरे को बहुत महत्वपूर्ण बताया और कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा.

हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
author img

By

Published : Oct 4, 2022, 3:55 PM IST

Updated : Oct 4, 2022, 4:35 PM IST

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में 5 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के बाद ही भाजपा अपने उम्मीदवारों की घोषणा (Himachal BJP candidate list) करेगी. यह बात हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत के दौरान कही. दरअसल बिलासपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री आज बिलासपुर (PM Modi rally in Bilaspur) पहुंचे हुए हैं.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पीएम मोदी के बिलासपुर और कुल्लू दौरे (PM Modi Kullu Rally) को बहुत ही महत्वपूर्ण (Jairam thakur on PM Modi rally) बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ओपीएस के नाम पर गंदी राजनीति पर उतर आई है. जबकि हिमाचल का कर्मचारी वर्ग भाजपा के साथ है. उन्होंने कहा कि सरकार ने कर्मचारियों की अधिकतर मांगों पर अमल किया है. लेकिन कांग्रेस OPS के नाम पर कर्मचारियों को भ्रमित कर (Demand of OPS in Himachal) रही है.

हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ खास बातचीत.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस का न केंद्र और न ही प्रदेश में अब कोई जनाधार बचा है. कांग्रेस के कई बड़े नेता भाजपा में पहले ही शामिल हो चुके हैं और आगे भी ये क्रम जारी (Himachal congress leaders Joined BJP) रहेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीतियों से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तक परेशान हो चुके हैं. ऐसे में बड़े नेता अब कांग्रेस पार्टी का साथ छोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस हिमाचल में कई दशकों तक नहीं आने वाली. जबकि प्रदेश में तीसरे विकल्प का तो सवाल ही नहीं उठता.

सीएम (Himachal CM Jairam Thakur) ने कहा कि उन्होंने हिमाचल प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया है. जिसमें भाजपा की सरकार संभवत रिपीट हो (Mission repeat in Himachal) रही है. उन्होंने कहा कि उप चुनावों में मिली हार से भाजपा ने बहुत कुछ सीखा है और इस बार हिमाचल में रिवाज जरूर (Himachal assembly election 2022) बदलेगा.

ये भी पढ़ें: शिमला पहुंचीं प्रियंका गांधी वाड्रा, छराबड़ा में अपने आवास पर पर्यवेक्षकों से लेंगी फीडबैक

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में 5 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के बाद ही भाजपा अपने उम्मीदवारों की घोषणा (Himachal BJP candidate list) करेगी. यह बात हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत के दौरान कही. दरअसल बिलासपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री आज बिलासपुर (PM Modi rally in Bilaspur) पहुंचे हुए हैं.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पीएम मोदी के बिलासपुर और कुल्लू दौरे (PM Modi Kullu Rally) को बहुत ही महत्वपूर्ण (Jairam thakur on PM Modi rally) बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ओपीएस के नाम पर गंदी राजनीति पर उतर आई है. जबकि हिमाचल का कर्मचारी वर्ग भाजपा के साथ है. उन्होंने कहा कि सरकार ने कर्मचारियों की अधिकतर मांगों पर अमल किया है. लेकिन कांग्रेस OPS के नाम पर कर्मचारियों को भ्रमित कर (Demand of OPS in Himachal) रही है.

हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ खास बातचीत.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस का न केंद्र और न ही प्रदेश में अब कोई जनाधार बचा है. कांग्रेस के कई बड़े नेता भाजपा में पहले ही शामिल हो चुके हैं और आगे भी ये क्रम जारी (Himachal congress leaders Joined BJP) रहेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीतियों से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तक परेशान हो चुके हैं. ऐसे में बड़े नेता अब कांग्रेस पार्टी का साथ छोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस हिमाचल में कई दशकों तक नहीं आने वाली. जबकि प्रदेश में तीसरे विकल्प का तो सवाल ही नहीं उठता.

सीएम (Himachal CM Jairam Thakur) ने कहा कि उन्होंने हिमाचल प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया है. जिसमें भाजपा की सरकार संभवत रिपीट हो (Mission repeat in Himachal) रही है. उन्होंने कहा कि उप चुनावों में मिली हार से भाजपा ने बहुत कुछ सीखा है और इस बार हिमाचल में रिवाज जरूर (Himachal assembly election 2022) बदलेगा.

ये भी पढ़ें: शिमला पहुंचीं प्रियंका गांधी वाड्रा, छराबड़ा में अपने आवास पर पर्यवेक्षकों से लेंगी फीडबैक

Last Updated : Oct 4, 2022, 4:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.