बिलासपुर: जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र और रेडक्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में दिव्यांगों के लिए सहायता उपकरण वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सदर विधायक सुभाष ठाकुर मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे.
विधायक सुभाष ठाकुर ने बताया कि दिव्यांग हमारे समाज के महत्वपूर्ण अंग हैं, इसलिए हमें इनकी सहायता करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि दिव्यांग सभी क्षेत्रों में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगों के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई दजा रही हैं.
सुभाष ठाकुर ने बताया कि सभी लोग दिव्यांगों की सहायता के लिए रेडक्रॉस सोसायटी के साथ मिलकर उनका सहयोग दे. उन्होंने बताया कि रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा इकट्ठा किया पैसा जरूरत मंदों पर खर्च किया जाता है. बता दें कि विधायक सुभाष ठाकुर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दिव्यांगों को सहायता उपकरण वितरित किए.
ये भी पढ़ें: निजी बस ऑपरेटर संघ के प्रधान का आरोप, 'नाम का किया जा रहा दुरुपयोग'