बिलासपुरः जिला बिलासपुर में भी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कर्फ्यू लगाया गया है. इस दौरान बिलासपुर की सीमाओं पर पुलिस पूरी चौकसी बरत रही है. शुक्रवार को सेंट्रल रेंज के डीआईजी मधुसूदन ने जिला बिलासपुर के उपमंडल स्वारघाट की सीमाओं का दौरा किया.
डीआईजी मधुसूदन ने स्वारघाट के साथ लगती जिला सोलन सहित पंजाब की सीमाओं पर लगाए गए नाकों का निरक्षण किया. इस दौरान डीआईजी मधुसूदन ने स्वारघाट बाजार का पैदल दौरा करके कर्फ्यू पालन का निरीक्षण भी किया. इस अवसर पर उन्होंने नाकों पर तैनात सुरक्षा कर्मियों से नाकों की स्थिति जानने के साथ ही एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा के साथ विचार-विमर्श किया.
डीआईजी मधुसूदन ने निर्देश देते हुए कहा कि बाहर से आने वाले लोगों पर पूरी निगाह रखी जाए और किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रदेश में प्रवेश नहीं दिया जाए. उन्होने लोगों से आग्रह किया है कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन और कर्फ्यू का पालन करें और बिना वजह सड़कों पर ना घूमें.
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति बिना वजह घर से बाहर सड़कों पर घूमता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस अवसर पर उनके साथ एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा, नैना देवी के डीएसपी संजय शर्मा मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- जब मजदूर नहीं मिले तो हेल्थ डिप्टी डायरेक्टर ने खुद ढोया कोरोना से लड़ने का सामान