ETV Bharat / city

माता के जयकारों से गूंजा नैना देवी मंदिर, नवरात्रि में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ - नैना देवी मंदिर में नवरात्री

विश्व विख्यात शक्ति पीठ श्री नैना देवी में प्रदेश सहित पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी बिहार और अन्य प्रदेशों से श्रद्धालु सुबह से ही माता के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. आज ही अष्टमी भी शुरू हो गई है जिसके कारण मंदिर में भक्तों का तांता लग गया है.

Devotees pay obeisance in Naina Devi Temple
नैना देवी मंदिर
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 8:17 PM IST

बिलासपुर: 23 अक्टूबर को नवरात्रि की सप्तमी तिथि है. सप्तमी की तिथि में मां कालरात्रि की पूजा की जाती है. नवरात्रि की सप्तमी तिथि को विशेष माना गया है. मां कालरात्रि ने असुरों को वध करने के लिए ये रूप लिया था. मान्यता है कि सप्तमी की तिथि पर विधि विधान से पूजा करने से मां प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों को आर्शीवाद प्रदान करती हैं.

प्रदेश के मंदिरों में श्रद्धालु नवरात्रि में माता की पूजा अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं. विश्व विख्यात शक्ति पीठ श्री नैना देवी में प्रदेश सहित पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी बिहार और अन्य प्रदेशों से श्रद्धालु सुबह से ही माता के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. शुक्रवार को ही अष्टमी भी शुरू हो गई है जिसके कारण मंदिर में भक्तों का तांता लग गया है.

वीडियो रिपोर्ट

कोरोना महामारी के कारण मंदिर में हवन यज्ञ और कन्या पूजन करने पर प्रतिबंध है लेकिन उसके बावजूद श्रद्धालु नवरात्रों के मौके पर माता के दीदार के लिए मंदिर में पहुंच रहे हैं. जिला प्रशासन और मंदिर न्यास ने श्रद्धालुओं की सुवीधा के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं. श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मंदिर में भेजा जा रहा है.

मंदिर में आए श्रद्धालु ने बताया कि वह माता के दर्शन करने आए हैं. उन्होंने कहा कि मंदिर में बहुत अच्छे प्रबंध किए गए हैं. मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करके दर्शन हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह नवरात्रों के मौके पर माता का आशीर्वाद लेने पंजाब से पहुंचे हैं.

मंदिर के पुजारी का कहना है कि अष्टमी का दिन माता को सर्वप्रिय है. जो भी श्रद्धालु अष्टमी के दिन मां के दीदार करता है, मां उसकी मनोकामना पूर्ण करती है. श्री नैना देवी का पूरा क्षेत्र जयकारों से गुंजनमय हो चुका है. नवरात्रों में बाजारों में भी रौनक लगी है. लोग खरीदारी करने बाजार में निकल रहे हैं.

जिला प्रशासन और मंदिर न्यास ने श्रद्धालुओं की सुवीधा के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं. नैना देवी में प्रशासन कोविड की सारी गाइडलाइन को पूरा करते हुए श्रद्वालुओं को दर्शन करवा रहा है. इसके साथ ही यहां पर मंदिर के प्रवेश द्वार पर हैंड सेनिटाइज भी करवाए जा रहे हैं. इसके बाद ही आगे श्रद्वालुओं को मंदिर में प्रवेश करवाया जा रहा है.

पढ़ें: नैना देवी मंदिर में चढ़ावे से मेधावी बच्चों को स्कॉलरशिप व गरीब बेटियों की होती है शादी: हुसन चंद

बिलासपुर: 23 अक्टूबर को नवरात्रि की सप्तमी तिथि है. सप्तमी की तिथि में मां कालरात्रि की पूजा की जाती है. नवरात्रि की सप्तमी तिथि को विशेष माना गया है. मां कालरात्रि ने असुरों को वध करने के लिए ये रूप लिया था. मान्यता है कि सप्तमी की तिथि पर विधि विधान से पूजा करने से मां प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों को आर्शीवाद प्रदान करती हैं.

प्रदेश के मंदिरों में श्रद्धालु नवरात्रि में माता की पूजा अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं. विश्व विख्यात शक्ति पीठ श्री नैना देवी में प्रदेश सहित पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी बिहार और अन्य प्रदेशों से श्रद्धालु सुबह से ही माता के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. शुक्रवार को ही अष्टमी भी शुरू हो गई है जिसके कारण मंदिर में भक्तों का तांता लग गया है.

वीडियो रिपोर्ट

कोरोना महामारी के कारण मंदिर में हवन यज्ञ और कन्या पूजन करने पर प्रतिबंध है लेकिन उसके बावजूद श्रद्धालु नवरात्रों के मौके पर माता के दीदार के लिए मंदिर में पहुंच रहे हैं. जिला प्रशासन और मंदिर न्यास ने श्रद्धालुओं की सुवीधा के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं. श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मंदिर में भेजा जा रहा है.

मंदिर में आए श्रद्धालु ने बताया कि वह माता के दर्शन करने आए हैं. उन्होंने कहा कि मंदिर में बहुत अच्छे प्रबंध किए गए हैं. मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करके दर्शन हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह नवरात्रों के मौके पर माता का आशीर्वाद लेने पंजाब से पहुंचे हैं.

मंदिर के पुजारी का कहना है कि अष्टमी का दिन माता को सर्वप्रिय है. जो भी श्रद्धालु अष्टमी के दिन मां के दीदार करता है, मां उसकी मनोकामना पूर्ण करती है. श्री नैना देवी का पूरा क्षेत्र जयकारों से गुंजनमय हो चुका है. नवरात्रों में बाजारों में भी रौनक लगी है. लोग खरीदारी करने बाजार में निकल रहे हैं.

जिला प्रशासन और मंदिर न्यास ने श्रद्धालुओं की सुवीधा के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं. नैना देवी में प्रशासन कोविड की सारी गाइडलाइन को पूरा करते हुए श्रद्वालुओं को दर्शन करवा रहा है. इसके साथ ही यहां पर मंदिर के प्रवेश द्वार पर हैंड सेनिटाइज भी करवाए जा रहे हैं. इसके बाद ही आगे श्रद्वालुओं को मंदिर में प्रवेश करवाया जा रहा है.

पढ़ें: नैना देवी मंदिर में चढ़ावे से मेधावी बच्चों को स्कॉलरशिप व गरीब बेटियों की होती है शादी: हुसन चंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.