बिलासपुरः जिला बिलासपुर में कर्फ्यू में ढील के समय को बढ़ा गया है. अब सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बाजार खुला रहेगा. ये जानकारी डीसी बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने दी है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में अन्य शर्तें पहले की तरह जारी रहेंगी और यह आदेश आगामी आदेशों तक प्रभावी रहेंगे.
डीसी बिलासपुर ने बताया कि अभी तक जिला में 1,001 लोगों के सैंपल कोविड-19 की जांच के लिए जा चुके हैं. जिनमें से 994 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं और 7 की रिपार्ट अभी तक पॉजिटिव आई है, जिनमें से 2 मामलें नेगेटिव हो चुके हैं और 5 मामलें अभी एक्टिव हैं.
उन्होंने बताया कि 2 व्यक्तियों को नेरचैक और 3 व्यक्तियों को शिवा आर्युवेदिक मेडिकल कॉलेज में रखा गया है. उपायुक्त ने बताया कि यह सभी मामलें इंटर स्टेट डिटेक्ट हुए हैं. उन्होंने बताया कि इनमें 6 मामलें बाहरी राज्यों और जिलों से हैं.
केवल एक मामला जिला बिलासपुर के बार्डर दबट मजारी से सम्बन्ध रखता है. उन्होंने बताया कि बाहरी राज्यों से आने वाले सभी लोगों की बैरियर पर आने वाले स्वास्थ्य की जांच की जा रही है और उन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है.
बार्डर पर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग के कर्मचारी निष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं और कोरोना वायरस को बार्डर पर डिटेक्ट किया जा रहा है, वहीं, विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की टीमें स्वारघाट और गड़ामोडा में हैं. जहां पर वे बाहर आने वाले लोगों का डाटा एंट्री कर रहे हैं.
डीसी बिलासपुर ने बताया कि रेड जोन क्षेत्र से आने वाले सभी व्यक्तियों को इंस्टीचयूशनल क्वारंटाइन में रखा जा रहा है और 5 दिनों के बाद उनका कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. जबकि ग्रीन जोन और ओरेंज जोन से आने वाले व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन में रखा जा रहा है.
उन्होंने बताया कि जिला में शिवा आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज कोविड केयर सैंटर और कोविड हेल्थ सैंटर घुमारवीं अस्पताल में और डेडिकेटिड कोविड अस्पताल नेरचैक में बनाया गया है. अभी तक बाहरी राज्यों से 138 व्यक्ति प्रदेश में पहुंच चुके हैं.
बाहरी राज्य से आने वाले व्यक्ति जैसे ही बार्डर क्रॉस करते हैं, उनकी सूचना तुरंत संबंधित पंचायत स्तर तक व्हाहट्स ग्रुप के माध्यम से दे दी जाती है. उन्होंने बताया कि पंचायत और शहरी निकाय के पदाधिकारी को सर्विलैंस पर्सनल के रूप में नियुक्त किया है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में 100 के पार पंहुचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, एक्टिव केसिज की संख्या 50