ETV Bharat / city

महंगाई को लेकर कांग्रेस ने बिलासपुर में निकाली रैली, राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा

author img

By

Published : Oct 16, 2021, 3:49 PM IST

बिलासपुर में कांग्रेस के विभिन्न संगठनों ने बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपकर महंगाई पर नियंत्रण करने की मांग की गई.

मंहगाई को लेकर कांग्रेस ने बिलासपुर में निकाली रैली
मंहगाई को लेकर कांग्रेस ने बिलासपुर में निकाली रैली

बिलासपुर: शनिवार को कांग्रेस के विभिन्न संगठनों ने बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक रोष रैली निकाली. इस दौरान केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. वहीं, उपायुक्त पंकज राय के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन भी दिया गया. ज्ञापन में मांग की गई कि प्रदेश में महंगाई व बेरोजगारी के मुद्दे पर कोई जनहित में नीति बनाई जाए.

कार्यकर्ताओं की रोष रैली गुरुद्वारा चौक, गांधी मार्केट, चेतना चौक व शहीद स्मारक से होते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंची. यहां काफी देर तक धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान विभिन्न वक्ताओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर अपने विचार रखे. वक्ताओं में शामिल कांग्रेस सेवादल के महासचिव संदीप सांख्यान, सदर कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष राजेंद्र पाल ठाकुर व जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष ठाकुर ने कहा कि देश व प्रदेश में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी ने हर आम आदमी की कमर तोड़ दी.

वीडियो

पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, कच्ची धानी तेल, रिफाइंड तेल. दालों सहित अन्य रोजमर्रा की खाद्य वस्तुओं की कीमतें रोज बढ़ रही है.वहीं, प्रदेश में बेरोजगारों का आंकड़ा 14 लाख के पार हो चुका. जिला बिलासपुर में पढ़े लिखे बेरोजगारों की संख्या एक लाख से अधिक है. इस मौके पर सेवादल के जिला मुख्य संगठक तिलक राज शर्मा, भगतराम वर्मा, बसंत राम संधू, सुधीर सुमन, कांता शर्मा, रमेश कुमार, सोमा देवी, रीना पुंडीर, सुनिता ठाकुर, कांता देवी व बर्फी देवी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें :अनुराग ठाकुर रविवार को गसोता में रखेंगे करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों की आधारशिला

बिलासपुर: शनिवार को कांग्रेस के विभिन्न संगठनों ने बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक रोष रैली निकाली. इस दौरान केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. वहीं, उपायुक्त पंकज राय के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन भी दिया गया. ज्ञापन में मांग की गई कि प्रदेश में महंगाई व बेरोजगारी के मुद्दे पर कोई जनहित में नीति बनाई जाए.

कार्यकर्ताओं की रोष रैली गुरुद्वारा चौक, गांधी मार्केट, चेतना चौक व शहीद स्मारक से होते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंची. यहां काफी देर तक धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान विभिन्न वक्ताओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर अपने विचार रखे. वक्ताओं में शामिल कांग्रेस सेवादल के महासचिव संदीप सांख्यान, सदर कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष राजेंद्र पाल ठाकुर व जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष ठाकुर ने कहा कि देश व प्रदेश में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी ने हर आम आदमी की कमर तोड़ दी.

वीडियो

पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, कच्ची धानी तेल, रिफाइंड तेल. दालों सहित अन्य रोजमर्रा की खाद्य वस्तुओं की कीमतें रोज बढ़ रही है.वहीं, प्रदेश में बेरोजगारों का आंकड़ा 14 लाख के पार हो चुका. जिला बिलासपुर में पढ़े लिखे बेरोजगारों की संख्या एक लाख से अधिक है. इस मौके पर सेवादल के जिला मुख्य संगठक तिलक राज शर्मा, भगतराम वर्मा, बसंत राम संधू, सुधीर सुमन, कांता शर्मा, रमेश कुमार, सोमा देवी, रीना पुंडीर, सुनिता ठाकुर, कांता देवी व बर्फी देवी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें :अनुराग ठाकुर रविवार को गसोता में रखेंगे करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों की आधारशिला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.